सोमवती अमावस्या पर सुहागिनों ने भगवान विष्णु की पूजा कर सुहाग की सलामती की कामना की। पति के दीर्घायु सहित सुख-समृद्धि की कामना की। शिव आराधना का महीना सावन में अमावस्या को लेकर महिलाओं ने विशेष उत्साह रहा। सोमवार की सुबह उपवास रहकर व्रतियों ने भगवान विष्णु व पीपल वृक्ष की आराधना की। भगवान विष्णु और तेजवती व सोमा नामक रजकी की कथा सुना। कथा सुनने के बाद ब्राह्मण व रजकी (धोबिन) दान-पुण्य किया। दिनभर उपवास रहीं। मूली व रूई से परहेज किया। मंगलवार की सुबह पारण करेंगी। हालांकि लॉकडाउन के कारण कई महिलाओं ने व्रत नहीं किया। सोमवती अमावस्या को लेकर घरों में महिलाओं ने विशेष तैयारी की। स्नानादि के बाद सोलहशृंगार कर पूजा की तैयारी की। कुछ महिलाओं ने घर और कुछ बाहर स्थित पीपल के पेड़ के पास पहुंचीं। घर में पीपल की पेड़ की टहनी लाकर गमले में गाड़ भगवान विष्णु को नमन करते हुए उसकी पूजा की। एक साथ महिलाओं ने पीपल वृक्ष की परिक्रमा भी की। लॉकडाउन के कारण घर के बाहर स्थित पीपल के पेड़ के नीचे सुहागिन महिलाओं की भीड़ ना के बराबर रही। कहीं-कहीं दो-चार महिलाएं ही पूजा के बाद परिक्रमा करतीं नजर आयीं। शहर के फायर बिग्रेड, टेकारी रोड, तुतबाड़ी, नवागढ़ी, आजाद पार्क, मार्कण्डेय मंदिर के सामने, नारायणचुआं आदि इलाकों में स्थित पीपल के पेड़ के नीचे महिलाओं ने सोमवती अमावस्या की पूजा कर फेरी लगायी। मंगलवार को पारण के साथ व्रत का समापन हो जाएगा। सावन की तीसरी सोमवारी पर शिवमंदिरों में लगी भिड़गुरारू । संवाददाता :सावन की तीसरी सोमवारी पर प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ दिन भर लगी रही। सुबह से ही शिवालयों में भगवान शिव को जल चढ़ाने को लेकर लोगों का तांता लगा रहा। हालांकि लाकडाउन की वजह से शिवमंदिरों में भीड़ पहले की अपेक्षा कम दिखी। गुरारू बाजार ,मथुरापुर बाजार ,बरोरह बाजार आदी जगहों की शिवमंदिरों को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है। शिवमंदिरों में सोशलडिस्टेंस के साथ शिव भक्त पूजा करते हुए दिखे ।
अगली स्टोरी