ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयानक्सली इलाका लुटुआ में स्मार्ट क्लास शुरू

नक्सली इलाका लुटुआ में स्मार्ट क्लास शुरू

नक्सली इलाका लुटुआ में स्मार्ट क्लास शुरू

नक्सली इलाका लुटुआ में स्मार्ट क्लास शुरू
हिन्दुस्तान टीम,गयाWed, 07 Aug 2019 07:56 PM
ऐप पर पढ़ें

नक्सली इलाका लुटुआ में स्मार्ट क्लास शुरूफोटो- बांकेबाजार के लुटुआ उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास के उद्घाटन पर मौजूद लोगबांकेबाजार। एक संवाददाताप्रखंड के अतिनक्सल प्रभावित इलाका लुटआ के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में पढ़नेवाले बच्चों को आधुनिक और उत्कृष्ट शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से बुधवार को राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार उन्नयन बिहार कार्यक्रम के तहत स्मार्ट का क्लास का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ प्रखंड प्रमुख अविता कुमारी, पूर्व प्रमुख व विद्यालय अध्यक्ष अलखदेव यादव, पंसस संजय पासवान, राजेश कुमार ने दीप जलाकर किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अश्विनी कुमार ने स्मार्ट क्लास की महत्ता से छात्रों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि छात्रों को लुटुआ स्कूल में एलईडी स्क्रीन से एप के जरिए पढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बांका के डीएम कुंदन कुमार की अनोखी पहल से उन्नयन स्मार्ट क्लास की प्रणाली लागू की गई है। इसमें यह विद्यालय शामिल है। स्मार्ट क्लास में पढ़ाने के लिए शिक्षकों को अलग से ट्रेनिंग दी गई। इसके अलावा विद्यालय में मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास करने वाले 28 छात्रों को सम्मानित किया गया। फिर, विद्यालय परिसर में शिक्षक व अतिथियों ने पौधरोपण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक अश्विनी कुमार ने की। मौके पर प्रधानाध्यापक अश्विनी कुमार, शिक्षक नीतीश कुमार नीतू, केसरी रंजीत सिंह, शिवकुमार, आदर्श कुमार सिंह, पंसस संजय पासवान, राजेश कुमार, अलखदेव प्रसाद यादव, प्रमुख अविता कुमारी आदि थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें