ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाफतेहपुर में छह मॉडल बूथों पर होगा लाइव टेलीकास्ट

फतेहपुर में छह मॉडल बूथों पर होगा लाइव टेलीकास्ट

फतेहपुर में छह मॉडल बूथों पर होगा लाइव टेलीकास्ट

फतेहपुर में छह मॉडल बूथों पर होगा लाइव टेलीकास्ट
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 04 Apr 2019 11:03 PM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर प्रखंड के छह बूथों को मॉडल बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर चुनाव के दिन लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था रहेगी। इस व्यवस्था के तहत चुनाव की सभी प्रक्रियाओं को आसानी से देख सकेंगे। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कुमुद रंजन ने बताया कि गया संसदीय क्षेत्र अंतर्गत बोधगया विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर प्रखंड में पहले चरण में 11 अप्रैल को चुनाव होना है। उन्होंने बताया कि प्रखंड के छह बूथों को मॉडल बूथ बनाया गया है। इसमें प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के तीन बूथ संख्या 206, 207 व 208, प्लस टू राम सहाय हाई स्कूल के दो बूथ संख्या 209 व 210 और उत्क्रमित मध्य विद्यालय के एक बूथ संख्या 211 शामिल है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दिन इन बूथों पर लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गई है। भारत निर्वाचन आयोग और बिहार के मुख्य निर्वाची पदाधिकारी चुनाव की सभी प्रक्रियाओं को इस व्यवस्था के तहत आसानी से देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि इन बूथों पर काफी सुन्दर व आकर्षक व्यवस्था रहेगा। इसके लिए यहां सभी तैयारी अंतिम चरण में है। सरकार की शिक्षा और शराबबंदी नीति दोषपूर्ण - उपेन्द्रबाराचट्टी एक संवाददाता। प्रखंड के शतानंद हाई स्कूल सुलेवट्टा में गुरुवार को महागठबंधन के प्रत्याशी जीतनराम मांझी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने केन्द्र और राज्य सरकार पर हमला बोला। रालोसपा नेता ने सरकार की शिक्षा नीति पर प्रहार करते हुए उसे दोषपूर्ण बताया तथा उसमें आमूलचूल बदलाव लाने पर जोर दिया। शराबबंदी नीति पर करारा प्रहार करते हुए कुशवाहा ने कहा कि इस कानून के दायरे में राज्य के कमजोर एवं दबे- कुचले वर्ग के लोग आ रहे हैं। ऐसे ही लोगों से सूबे के जेल भर पड़े हैं जबकि रसुख वाले लोगों पर यह कानून प्रभावी नहीं है। बालू, पत्थर पर सरकार की नीति का खामियाजा गांव देहात के लोगों पर पड़ रहा है। महागठबंधन के प्रत्याशी जीतनराम मांझी को भारी मतों से जीताने की अपील की। सभा को विधायक समता देवी, उपप्रमुख इन्द्रदेव यादव, मुखिया नंदकिशोर यादव, उमेश प्रसाद, आदि ने संबोधित किया। चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक ने बूथों का किया मुआयना बाराचट्टी। नक्सल प्रभावित मोहनपुर एवं बाराचट्टी इलाके में गुरुवार को चुनावी तैयारियों का जायजा चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर राजीव वंसल ने किया। बाराचट्टी विधान सभा क्षेत्र के लिए नियुक्त ऑब्जर्वर श्री बंसल मोहनपुर के प्रा वि सुखदेवचक, बनाही, ईटवां, सिरियांवा, बाराचट्टी के मिडिल स्कूल भगहर, भगवती आदि मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम, बुनियादी सुविधाओं का अवलेाकन किया। सभी मतदान केन्द्रों पर अपडेट व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि मॉडल बूथ एवं पिंक बूथ का प्रचार प्रसार मतदाताओं के बीच ज्यादा से ज्यादा किया जाय। इस मौके पर मोहनपुर बीडीओ कुमार अश्विनी, बाराचट्टी बीडीओ पंकज कुमार सहित कई थे। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि प्रखंड के 97 बूथों की निगरानी के लिए विभन्न कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों को सेक्टर पदाधिकारी बनाया गया है। सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे मतदान केन्द्रों पर साफ सफाई, पेयजल, शौचालय सहित अन्य सुविधाओं को अपडेट रखें। चुनाव प्रक्रिया शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर भारी संख्या में सुरक्षाबल इलाके में आ रहे हैं जिन्हें बाराचट्टी, सुलेवट्टा, नावाडीह, भदेया, बिंदा आदि विद्यालयों में ठहराया जाएगा जहां की व्यवस्था को अपडेट किया गया है। बुनकरों ने वोट बहिष्कार का पर्चा साटामानपुर। लोक सभा चुनाव का बुनकरों ने पटवाटोली में सात घरों पर पर्चा साट कर वोट बहिष्कार का आह्वान किया। बुनकरों का कहना है कि अंजना हत्याकाण्ड की सीबीआई से जांच कराने की मांग केन्द्र व राज्य सरकार से बुनकरों द्वारा किया गया था। लेकिन इस मांग को सरकार द्वारा ठुकरा दिया गया था। इस मामले में वस्त्र उद्योग बुनकर सेवा समिति के अध्यक्ष प्रेम नारायण प्रसाद ने बताया कि इस मामले में बुनकरों के बीच बैठक कर वर्तमान में सही फैसला नहीं लिया गया है। बुनकरों के साथ विचार किया जायेगा। बूथ संख्या 41 के बीएलओ ने मतदाता पर्ची बांटने से किया इनकारमानपुर। लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से होगी। लेकिन गुरुवार के शाम तक 25 प्रतिशत मतदाताओं के बीच मतदाता पर्ची नहीं बांटे गये। इतना ही नहीं बूथ संख्या 41 के बीएलओ ने गुरुवार की शाम तक प्रखण्ड मुख्यालय से मतदाता पर्ची भी प्राप्त नहीं किया है। बूथ सं 41 जगजीवन कॉलेज के मध्य भाग का है। इस बूथ का बीएलओ गौरी कन्या स्कूल के शिक्षक नरेन्द्र कुमार है। उक्त बूथ पर 612 मतदाताओं अपने मत का प्रयोग करेंगे। इस मामले में बीडीओ अभय कुमार ने बताया कि बीएलओ ने मतदाता पर्ची को प्रखण्ड मुख्यालय से प्राप्त करने के लिए इनकार कर दिया। इसकी सूचना डीएम के पास भेजी जाएगी। इस मामले में बीएलओ नरेन्द्र कुमार से मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन बात नहीं हो सकी। तिताईगंज प्राइमरी स्कूल में तीन बूथ, दरवाजा एकमानपुर(ए० स०) वजीरगंज विधान सभा क्षेत्र के मानपुर प्रखण्ड में 141 बूथ पर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। लेकिन तिताईगंज प्रोइमरी स्कूल एक कमरे का भवन है। यह भवन भाड़े का है। इस स्कूल में 15, 22 व 23 तीन बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर 3258 वोटरों की संख्या है। इसमें 1671 पुरुष व 1587 महिलाएं वोट देंगे। लेकिन हैरत कि बात तो यह है कि एक भवन में तीन बूथ हैं। लेकिन एक ही दरवाजा है। तीनों बूथ के मतदाता एक ही दरवाजे से जा कर मत का प्रयोग बारी- बारी से कैसे करेंगे। इस ओर न तो किसी अधिकारियों का ध्यान है। बताया जाता है कि यह बूथ पहले मानपुर हाई स्कूल में रहता था। लेकिन स्कूल को स्थानान्तरण कर खानजहांपुर मिडिल स्कूल के भवन में पढ़ाई हो रही है। इस मामले में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अभय कुमार ने बताया कि 11 अप्रैल को चुनाव के बीच दो अन्य दरवाजे भी स्कूल में खोले जायेंगे। इससे वोट देने में मतदाताओं को आसान होगी। चुनाव को लेकर बोधगया में बढ़ी चौकसीफोटो न्यूजबोधगया। निज संवाददातागया में लोकसभा चुनाव के मतदान को अब सिर्फ महज कुछ दिन ही शेष बच गए हैं। इसको लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी जोर शोर से शुरू है। चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी रखी जाएगी। पुलिस प्रशासन इस संबंध में कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं है। नक्सल प्रभावित सीमा से सटे होने के कारण बोधगया में विशेष चौकसी कर रही है। स्थानीय पुलिस प्रशासन वाहनों की जांच पड़ताल व संदिग्धों पर पैनी नजर रख रही है। पुलिस केस में फरार अपराधी और वारंटियों की भी धर पकड़ शुरू हो गया है। शहर के प्रमुख चौराहों, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस तैनात नजर आ रही हैं वाहन चेंकिंग अभियान चलाया जा रहा है। दो पहिया के साथ चार पहिया वाहनों की डिक्की की जांच विशेष रूप से की जा रही है। चुनाव वाले दिन क्षेत्र से सटी सभी सीमाएं पूरी तरह सील रहेंगी। संदिग्धों पर नजर रखने के लिए क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। थानेदार शिवकुमार महतो ने बताया कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक कराने को लेकर क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। बोधगया इलाके में विशेष चौकसी बरती जा रही है। गुरुआ में कई सरकारी स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैलीगुरुआ एक संवाददाता गुरुआ प्रखंड में गुरुवार को कई सरकारी स्कूल के बच्चों ने मतदाता जागरुकता रैली निकाले। प्लस टू हाई स्कूल गुरुआ से निकाली गई मतदाता जागरुकता रैली में शामिल गुरुआ के बीडीओ अरुण कुमार एवं प्रभारी हेडमास्टर नरेन्द्र कुमार ने स्कूली बच्चों के साथ गुरुआ बाजार के अलावे असापास के गांवों में गये। वही प्रखंड के प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों ने भी मतदाता जागरुकता रैली निकाल कर मतदाताओं को आगामी 11 अप्रैल को मत हर हाल में देने के लिए कहा। एसएसबी ने मेटल डिटेक्टर से बूथ व पुलिया की जांच कीकोंच। एक सवांददातालोकसभा चुनाव को शांति से सम्पन्न कराने को लेकर एसएसबी व कोंच पुलिस ने गुरुवार को बूथ व पुल-पुलिया और वाहनों की जांच की। यह कार्रवाई टिकारी डीएसपी नागेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कोंच एसएसबी कैंप के अधिकारी व कोंच थानाध्यक्ष और जवानों ने संयुक्त रूप से जांच की। एसएसबी के सब इंस्पेक्टर एस राय ने बताया कि चिचौरा- उसास रोड, ददरेजी-प्रधाना रोड, अहियापुर-गुरारू रोड का भ्रमण कर पुल व पुलिया को जांच की गयी। उन्होंने बताया कि डीएम व एसएसबी के कमांडेट राजेश कुमार सिंह के आदेश पर यह अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में कोंच थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह भी शामिल थे।चुनाव को ले वोटरों को ईवीएम व वीवीपैट की दी जा रही ट्रेनिंगटनकुप्पा। ए. सं.। फोटो समाचारगया संसदीय क्षेत्र अर्न्तगत टनकुप्पा प्रखंड में 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर वोटरों को वोट डालने के तरीके आदि की जानकारी प्रत्येक बूथ पर पहुंचकर देने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस कार्य में जुटे क्षेत्र के शिक्षक व मास्टर ट्रेनरों द्वारा बूथ पर ईवीएम व वीवीपैट आदि के साथ पहुंचकर मतदाताओं को वोट डालने के तरीके आदि के बारे में जानकारी विस्तृत ढ़ग से मशीन को चलाकर दी जा रही है। मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार व संतोष कुमार ने बताया कि क्षेत्र के बूथ संख्या 115 प्राईमरी स्कूल खलारी,बूथ संख्या 123 मिडिल स्कूल मनमाधे,बूथ संख्या 119 / 120 मिडिल स्कूल चोवार,बूथ संख्या 84 / 85 मिडिल स्कूल उत्तलीबारा,बूथ संख्या 93 प्राईमरी स्कूल अकुरहवां, बूथ संख्या 94 मिडिल स्कूल सलारपुर आदि बूथों पर गुरूवार को वोटरों को ईवीएम व वीवीपैट के अलावे कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट आदि की ट्रेनिग दी गयी। जीपीएस सत्येन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि क्षेत्र के सभी बूथों पर जाकर ईवीएम व वीवीपैट चलाने की ट्रेनिंग वोटरो को दी जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें