ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाघर लौट आया शेरघाटी का अगवा व्यापारी, पुलिस कर रही पूछताछ

घर लौट आया शेरघाटी का अगवा व्यापारी, पुलिस कर रही पूछताछ

घर लौट आया शेरघाटी का अगवा व्यापारी, पुलिस कर रही पूछताछ शेरघाटी। निज संवाददाता शेरघाटी के गोलाबाजार से गत 18 फरवरी को कथित तौर पर अपहृत कपड़ा...

घर लौट आया शेरघाटी का अगवा व्यापारी, पुलिस कर रही पूछताछ
हिन्दुस्तान टीम,गयाWed, 24 Feb 2021 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

शेरघाटी। निज संवाददाता

शेरघाटी के गोलाबाजार से गत 18 फरवरी को कथित तौर पर अपहृत कपड़ा व्यापारी रवि शंकर अग्रवाल बुधवार को सकुशल घर लौट आया।

अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटे इस व्यापारी को आमस के नौगढ़ गांव के निकट जीटी रोड से उसके परिजनों ने बुधवार की सुबह वापस घर लाया। नौगढ़ गांव तक वह एक ट्रक पर सवार होकर उत्तर प्रदेश की तरफ से आया था। अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटे व्यापारी के बड़े भाई उमाशंकर अग्रवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में किसी अज्ञात स्थान पर अपहरणकर्ताओं ने उसे बंधक बना रखा था, वह मौका पाकर भाग निकला। परिवार वालों के मुताबिक अपहरणकर्ताओं को कोई फिरौती नहीं दी गई है। इस बीच पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटे व्यापारी से पूछताछ की है। शेरघाटी के डीएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि अपहरण का यह मामला संदिग्ध है। पुलिस बदमाशों के चंगुल से छूटने की बात कह रहे व्यापारी से गहराई से पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें