ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाशेरघाटी में दलित-मुस्लिम संगठनों के बंद का व्यापक असर

शेरघाटी में दलित-मुस्लिम संगठनों के बंद का व्यापक असर

फोटो न्यूज, शेरघाटी में प्राइवेट बस स्टैंड पर सन्नाटा, शहर के गोलाबाजार रोड में अल्पसंख्यकों की आबादी वाले इलाके में दुकानें पूरी तरह बंद रहीं, जबकि दूसरी जगहों पर दुकानें खुली...

शेरघाटी में दलित-मुस्लिम संगठनों के बंद का व्यापक असर
हिन्दुस्तान टीम,गयाWed, 29 Jan 2020 04:59 PM
ऐप पर पढ़ें

नागरिकता संशोधन कानून, एनपीआर और प्रस्तावित एनआरसी के विरोध में विभिन्न दलित और मुस्लिम संगठनों के संयुक्त रूप से बुलाए गए भारत बंद के आह्वान पर बुधवार को यहां शेरघाटी में बंद का व्यापक असर रहा।सड़कों पर गाड़ियां कम चलीं, बस पड़ाव पर भी सन्नाटा पसरा रहा। जीटी रोड पर इक्का दुक्का लम्बी दूरी की यात्री बसें ही नजर आई। अतिव्यस्त मार्ग पर सामान्य ट्राफिक भी प्रभावित रहा। बाजार-दफ्तर में भी लोगों की आमद कम थी। शहर के गोलाबाजार रोड में अल्पसंख्यकों की आबादी वाले इलाके में दुकानें पूरी तरह बंद रहीं, जबकि दूसरी जगहों पर दुकानें खुली थीं। बंद के आह्वान को लेकर कुछ निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई थी। शुमाली मुहल्ले के निकट बंद समर्थकों ने गोलाबाजार रोड पर मार्च भी किया और दुकानदारों से दुकानें बंद रखने की अपील की। शहर में सुबह के बाद ई-रिक्शा का आवागमन भी कम हो गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें