ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गया सात हजार छात्रों ने अभाविप की ऑनलाइन सदस्यता ग्रहण की

सात हजार छात्रों ने अभाविप की ऑनलाइन सदस्यता ग्रहण की

सात हजार छात्रों ने अभाविप की ऑनलाइन सदस्यता ग्रहण की

 सात हजार छात्रों ने अभाविप की ऑनलाइन सदस्यता ग्रहण की
हिन्दुस्तान टीम,गयाWed, 30 Sep 2020 08:11 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गया इकाई के द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक दूरी में मास्क का प्रयोग करते हुए ऑनलाइन सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। जिला सदस्यता प्रमुख राहुल कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही राष्ट्र हित समाज हित एवं छात्र हित के क्षेत्र में कार्य करते रहा है। इसी संदेश के साथ विद्यार्थी परिषद इस बार प्रत्येक छात्रों से ऑनलाइन सदस्य बनने का आग्रह किया है। जिले के 24 प्रखंड में विद्यार्थी परिषद के इकाई बनाने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक विद्यार्थी परिषद के लगभग सात हजार छात्रों ने जिले में ऑनलाइन सदस्यता प्राप्त किया है। जिले की सदस्यता लक्ष्य 10 हजार है जिसे जल्द ही विद्यार्थी परिषद प्राप्त कर लेगी। इस सदस्यता अभियान को सफल बनाना है विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता सक्रिय रहकर छात्रों के बीच कार्य कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें