ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाशेरघाटी में जीटी रोड पर हादसे में सात स्कूली बच्चे घायल

शेरघाटी में जीटी रोड पर हादसे में सात स्कूली बच्चे घायल

जीटी रोड पर शेरघाटी थाने के गोपालपुर गांव के समीप मंगलवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई एक सड़क दुर्घटना में ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे बारह से चौदह वर्ष की आयु के सात स्कूली बच्चे घायल हो...

शेरघाटी में जीटी रोड पर हादसे में सात स्कूली बच्चे घायल
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 12 Jun 2018 11:45 AM
ऐप पर पढ़ें

जीटी रोड पर शेरघाटी थाने के गोपालपुर गांव के समीप मंगलवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई एक सड़क दुर्घटना में ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे बारह से चौदह वर्ष की आयु के सात स्कूली बच्चे घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब गया की तरफ से आरहा एक ऑटो असंतुलित होकर सड़क के किनारे से गुजर रहे बच्चों को धक्का मारते हुए नीचे खेत में जा गिरा। ऑटो पर वाहनों का टायर लदा था। घायल बच्चों की पहचान गोपालपुर गांव के सूरज कुमार पिता-मुन्नी साव, चांदनी कुमारी पिता- संजय बिंद, रानी कुमारी, शम्पू कुमारी, शिल्पा कुमारी और सुशीला कुमारी के रूप में की गई है। घायलों को शेरघाटी में डा.आर.कुमार के द्वारा संचालित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अस्पताल के एक कर्मी आफताब आलम ने बताया कि घायल बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है। अस्पताल में भर्ती सुशीला कुमारी ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब बच्चे गांव में ही कारू प्रसाद नामक एक शिक्षक के घर से ट्यूशन पढ़कर पैदल घर लौट रहे थे। हादसे की खबर मिलने पर शेरघाटी के ब्लाक प्रमुख और गोपालपुर गांव के निवासी भोला चौधरी मौके पर पहुंचे और बच्चों को अस्पताल भेजा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें