ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाकिऊल से यूपी के संभल जाने के लिए पैदल चल पड़े सात लोग

किऊल से यूपी के संभल जाने के लिए पैदल चल पड़े सात लोग

किऊल से यूपी के संभल जाने के लिए पैदल चल पड़े सात लोग

किऊल से यूपी के संभल जाने के लिए पैदल चल पड़े सात लोग
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 02 Apr 2020 04:22 PM
ऐप पर पढ़ें

किऊल से यूपी के संभल जिला स्थति अपने गांव जाने के लिए सात लोग रेल लाइन के सहारे पैदल चल दिए। तीन दिन पैदल चलने के बाद गुरुवार को गया पहुंचे। रेल ट्रैक से आते देख इन सात लोगों को आरपीएफ़ की टीम ने सुरक्षा घेरे में ले लिया। इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी। इन लोगों की मेडिकल जांच करवायी गई। ये लोग किऊल में रहकर पद्मावती बिजली तार बिछाने वाली कंपनी में रहकर मजदूरी कर रहे थे। लॉकडाउन की घोषणा के बाद कंपनी का काम बंद हो गया। इसके कारण ये सब बेरोजगार हो गए। पैदल घर जाने वालों में सूरजपाल सिंह यादव सहित सात लोग हैं। ये सभी 19 से लेकर 26 साल आयुवर्ग के हैं। इन लोगों ने बताया कि जब खाने को लाले पड़ गये, तब इनलोगों ने रेल लाइन के सहारे पैदल ही अपने गांव जाने का निर्णय लिया और निकल पड़े। आरपीएफ़ इंस्पेक्टर अनवार समी सिद्दीकी व मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि किऊल से गया पहुंचे इन लोगों को आरपीएफ ने भोजन कराया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें