वजीरगंज के मीरगंज ठाकुरबाड़ी में सात दिवसीय भागवतामृतवर्षा सोपान का आयोजन
भगवान श्री कृष्ण की साधना प्रसारण हेतु मीरगंज गांव के पंडित पुष्कर जी ठाकुरबाड़ी परिसर में सात दिवसीय भागवतामृतवर्षा सोपान का आयोजन किया गया। भक्ति...

भगवान श्री कृष्ण की साधना प्रसारण हेतु मीरगंज गांव के पंडित पुष्कर जी ठाकुरबाड़ी परिसर में सात दिवसीय भागवतामृतवर्षा सोपान का आयोजन किया गया। भक्ति समारोह के 5वें दिन गुरुवार की संध्या पहर कथावाचक पंडित रविशंकर ने गजेन्द्र मोक्ष, समुद्र मंथन, सागरचरित्र, गंगावतरण एवं वासुदेव - देवकी विवाह आदि का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान के इन चरित्रों से धर्म के प्रति आस्था व विश्वास कायम रखने में प्रेरक का कार्य करता है। इन लीलाओं से यह भी प्रदर्शित होता है कि अधर्म पर विजय पाने के लिये धर्म के कष्ट भरे रास्ते पर भी चलना होता है। इस दरम्यान भजन गायन व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से श्रद्धालुगण दर्शकदिर्घा में मंत्रमुग्ध होकर झूमते रहे। आयोजक सदस्य रामनारायण पांडेय, कृष्ण मुरारी पांडेय व अन्य ने बताया कि शुक्रवार को कृष्ण जन्मोत्सव, कालिया नागदमन, गोबर्धन धारण, रासलीला, कंसबध, गुरूकुल प्रवेश, कृष्ण - रूकमणि विवाह आदि का मंचन एवं प्रवचन का आयोजन किया जायगा। दर्शक दीर्घा में गांव सहित आस - पास के सैंकड़ो पुरूष - महिला व बच्चों का समूह शामिल रहे।