ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयामतदान के दौरान जमीन से आसमान तक सुरक्षा बल करेंगे निगरानी

मतदान के दौरान जमीन से आसमान तक सुरक्षा बल करेंगे निगरानी

मतदान के दौरान जमीन से आसमान तक सुरक्षा बल करेंगे निगरानी

मतदान के दौरान जमीन से आसमान तक सुरक्षा बल करेंगे निगरानी
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 27 Oct 2020 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के लिए पहले चरण का मतदान बुधवार को जिले की 10 विधानसभा सीटों पर होगी। जिला प्रशासन इन दस विधानसभा सीटों में से छह सीटों को नक्सल प्रभावित घोषित कर रखा है। दस विधान सभा क्षेत्रों के लिए लगभग 200 कंपनी से अधिक अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है। पांच हजार से अधिक बीएमपी व जिला पुलिस के जवान भी तैनात किये गये हैं। जमीन से आसमान तक होगी निगरानीजिले के सभी बूथों पर अर्द्धसैनिक बल तैनात किये गये हैं। वहीं जिला पुलिस की भी तैनाती की गयी है। हेलीकॉप्टर से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी की जायेगी। जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर जमीन पर चप्पे -चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है। सभी थाना क्षेत्रों में वाहनों की सघन जांच की जा रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि सभी बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है। सभी मतदाता निर्भिक होकर मतदान को जाएं। वृद्ध व लाचार लोगों को वाहन से मतदान कराने ले जाएंसदर एसडीओ इंद्रवीर कुमार ने बताया कि वैसे मतदाता या घर की महिलाएं जो मतदान केन्द्र पर नहीं जा सकती हैं, उन्हें बाइक या अन्य कोई वाहन से मतदान कराने ले जा सकते हैं। बूथ से एक सौ गज की दूरी पर ही वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सभी लोगों से मास्क लगा कर बूथ पर आने को कहा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें