ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाअनाज वितरण में गड़बड़ी को ले एसडीओ ने की जांच

अनाज वितरण में गड़बड़ी को ले एसडीओ ने की जांच

अनाज वितरण में गड़बड़ी को ले एसडीओ ने की जांच

अनाज वितरण में गड़बड़ी को ले एसडीओ ने की जांच
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 16 Apr 2020 07:53 PM
ऐप पर पढ़ें

शेरघाटी एसडीओ उपेंद्र पंडित ने बांकेबाजार के विभिन्न गांव में पीडीएस के दुकानदारों के द्वारा बांटे जा रहे अनाज वितरण में गड़बड़ी की सूचना पर गुरुवार को जांच की। जांच के दौरान उन्होंने शंकरपुर, दीघासीन, ढोंगीला, नावाडीह आदि गांव में पीडीएस दुकानदारों के द्वारा बांटे जा रहे अनाज की जांच की। जांच के दौरान उन्होंने लाभुकों से बात की और अनाज वितरण में हो रही समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही, सभी डीलरों को सही तरीके से निर्धारित मूल्य पर ही अनाज वितरण करने का आदेश दिया। एसडीओ उपेंद्र पंडित ने डीलरों को चेताते हुए कहा कि यदि अनाज वितरण में किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना मिलेगी तो त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित डीलरों को जेल भेजा जाएगा। जांच के दौरान एसडीओ उपेंद्र पंडित के साथ बीडीओ सोनू कुमार, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार प्रभाकर, एमओ सुनील कुमार के साथ सुरक्षाबल भी शामिल थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें