ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाशेरघाटी में एसडीओ ने लिया मैट्रिक परीक्षा केंद्रों का जायजा

शेरघाटी में एसडीओ ने लिया मैट्रिक परीक्षा केंद्रों का जायजा

केंद्राधीक्षक बदले जाने के बाद मंगलवार को शेरघाटी के एसएमएसजी कॉलेज स्थित मैट्रिक के परीक्षा केंद्र में दोनों पालियों की परीक्षा समय से शुरु...

शेरघाटी में एसडीओ ने लिया मैट्रिक परीक्षा केंद्रों का जायजा
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 18 Feb 2020 09:58 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्राधीक्षक बदले जाने के बाद मंगलवार को शेरघाटी के एसएमएसजी कॉलेज स्थित मैट्रिक के परीक्षा केंद्र में दोनों पालियों की परीक्षा समय से शुरु हुई। सोमवार को इस केंद्र पर परीक्षार्थियों के सीट प्लान में सामने आई अव्यवस्था को लेकर केंद्राधीक्षक के रूप में तैनात रानीगंज हाइ स्कूल के हेडमास्टर को हटाकर उनकी जगह आमस के बीईओ को तैनात किया गया है। इस केंद्र में एक-एक पाली में विभिन्न स्कूलों की 1300 लड़कियां परीक्षा में शामिल हुई हैं। इससे पूर्व परीक्षा के पहले दिन सोमवार को यहां सीट प्लान में त्रुटि के कारण सैंकड़ों लड़कियों को परीक्षा शुरु होने के घंटे भर बाद तक न तो बैठने की जगह मिली थी और न प्रश्न पत्र ही मिला था।इस बीच शेरघाटी के एसडीओ उपेंद्र पंडित ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा करने के बाद बताया कि किसी भी केंद्र से कदाचार के मामले में परीक्षार्थी के निषकासन की सूचना नहीं है। अलबत्ता कुछ केंद्रों पर 5 से लेकर दस छात्राएं तक अनुपस्थित रही हैं। बता दें कि शेरघाटी के दस परीक्षा केंद्रों में 12 हजार छात्राएं दो अलग-अलग पालियों में परीक्षा दे रही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें