60 लीटर देसी शराब के साथ स्कूटी सवार गिरफ्तार
शहर के रामपुर थाना की पुलिस ने आयुक्त आवास के समीप से देसी शराब के साथ स्कूटी सवार को गिरफ्तार किया। रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने सोमवार को बताया...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाMon, 13 Nov 2023 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें
शहर के रामपुर थाना की पुलिस ने आयुक्त आवास के समीप से देसी शराब के साथ स्कूटी सवार को गिरफ्तार किया। रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने सोमवार को बताया कि विशेष छापेमारी के दौरान तिपहिया स्कूटी सवार 60 लीटर देसी शराब ले जा रहा था जिसे गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया युवक दिव्यांग है और इसी का फायदा उठा वह शराब का सप्लाई करता है। जिससे कि पुलिस उसपर शक ना करें। गुप्त सूचना के बाद कार्रवाई करते हुये उसे 60 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया व्यक्ति राजेन्द्र कुमार है जो भदेजा का रहने वाला है। इसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
