ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयास्कूली छात्रों ने खाना बर्बादी नहीं करने का लिया संकल्प

स्कूली छात्रों ने खाना बर्बादी नहीं करने का लिया संकल्प

स्कूली छात्रों ने खाना बर्बादी नहीं करने का लिया संकल्प

स्कूली छात्रों ने खाना बर्बादी नहीं करने का लिया संकल्प
हिन्दुस्तान टीम,गयाWed, 16 Oct 2019 05:27 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व खाद्य दिवस पर बुधवार को खाद्य सामग्री की बर्बादी रोकने के प्रति उर्दू मिडिल स्कूल हमजापुर के छात्रों को जागरूक किया गया। प्रधानाध्यापक डॉ विनोद कुमार ने छात्र-छात्राओं को भोजन महता के बारे में बताते हुए कहा कि थाली में खाने भर ही भोजन लेना चाहिए। बर्बादी को बचाकर दूसरों का पेट भरा जा सकता है। वहीं देश पर आर्थिक बोझ कम होगी। भोजन के बिना गरीबों के बच्चे कुपोषण के शिकार हो रहे हैं। बाल संसद की अमन प्रवीण, अशी खातून, फातिमा जवी, मो. कादिर सहित स्कूल के अन्य छात्रों ने भोजन बर्बाद नहीं करने का संकल्प लिया। मौके पर मो. जहांगीर, ममता कुमारी, दरोंखशा निगार अफसर,गजाला नेशात जीनत तबस्सुम आदि शिक्षक थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें