स्कूली बच्चों ने काव्य पाठ से लूटी वाहवाही
बाल दिवस की पूर्व संध्या पर मां निर्दोष सेवा केंद्र के तत्त्वाधान में केसपा पंचायत के ईटहोरी गांव में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू...

बाल दिवस की पूर्व संध्या पर मां निर्दोष सेवा केंद्र के तत्त्वाधान में केसपा पंचायत के ईटहोरी गांव में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती समारोह मनाई गई। जयंती समारोह में लोगों ने पंडित नेहरू के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया एवं अपने विचारों को रखा। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है। बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाना ही बाल दिवस का उद्देश्य है। इस अवसर पर बच्चों ने काव्य पाठ की प्रस्तुति किया एवं संस्था की ओर से सभी बच्चों को पुस्तिका और कलम भेंट किया गया। कार्यक्रम में सेवा केंद्र के सचिव हिमांशु शेखर, वीपीएन ग्लोबल स्कूल के निदेशक नमित राजा, एसवीटी के निदेशक मनीष अवस्थी, पूर्व सरपंच सुनील चंद्रवंशी, राजू पासवान मौजूद रहे।
