धूमधाम से मनाई गई संत रैदास की जयंती
बांकेबाजार में रविवार को संत शिरोमणि रैदास की 647वीं जयंती धूमधाम से मनायी गई। इसको लेकर रविदास कमेटी द्वारा संत शिरोमणी रैदास के छायाचित्र पर...

बांकेबाजार में रविवार को संत शिरोमणि रैदास की 647वीं जयंती धूमधाम से मनायी गई। इसको लेकर रविदास कमेटी द्वारा संत शिरोमणी रैदास के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। श्रद्धालुओं द्वारा उनकी पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद रैदास समाज के प्रखंड अध्यक्ष शिबू दास ने झंडोत्तोलन किया। कार्यक्रम के बाद संत रविदास जी की एक शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा रैदास आश्रम से शुरू होकर प्रमुख मार्ग होते हुए मंडावर नदी पुल, बांकेबाजार, बांकेधाम पहाड़ी होते हुए थाना परिसर से पुनः रैदास आश्रम पहुंची। शिबू दास ने बताया कि रात्रि में शानदार बिरहिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इससे पहले अतिथि जिला परिषद सदस्य कौशल वर्मा, नागेश्वर दास, इंद्रदेव रविदास ने संयुक्त रूप से मंच का उद्घाटन किया। वहीं मंच का संचालन रामलखन प्रसाद ने किया। मौके पर जिला परिषद कौशल वर्मा, अलखदेव यादव, मुसेन्द्र दास, इंद्रदेव रविदास, नागेश्वर दास, रामेश्वर दास, विनोद दास, रंजीत दास, अक्षय चंद्रवंशी, रामलखन प्रसाद, अनिल दास, जयंत सत्यार्थी, संजय दास, जितेश दास, संतोष दास, उमेश दास आदि मौजूद थे।