शॉर्ट सर्किट से आरटीपीएस कार्यालय में लगी आग
बांकेबाजार अंचल कार्यालय के पास स्थित आरटीपीएस कार्यालय में बुधवार शाम शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना में कार्यालय में काम कर रहे कर्मी बाल-बाल...

बांकेबाजार अंचल कार्यालय के पास स्थित आरटीपीएस कार्यालय में बुधवार शाम शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना में कार्यालय में काम कर रहे कर्मी बाल-बाल बच गए। वे सब किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचायी। आग लगने के बाद ऑनलाइन आवेदन का काम बिल्कुल ठप पड़ गया है। आरटीपीएस के आईटी असिस्टेंट इनाम क्रिब्रिया ने बताया कि कार्यालय के सामने से 11000 वोल्ट प्रवाहित बिजली का हाईटेंशन तार गुजरा हुआ है। वहीं से कार्यालय में कनेक्शन है।
तार पर पंछियों के विचरण से तार में आग लग गई। जिससे कार्यालय में शॉर्ट सर्किट हो गया। इस वजह से इंटरनेट मशीन में लग गई। फिर, कंप्यूटर के उपकरण डेक्सटॉप, यूपीएस, सीपीयू, प्रिंटर इनवर्टर आदि मशीन डेड हो गया है। उन्होंने बताया कि अगलगी की घटना में यहां काम करने वाले सभी कर्मी बाल-बाल बच गए हैं। इधर, ऑनलाइन आवेदन से संबंधित जाति, आवासीय, आय, राशन कार्ड, वृद्धा व विधवा पेंशन का काम बिल्कुल ठप गया है।