ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गया95 वाहन चालकों से वसूला गया 4750 रुपये फाइन

95 वाहन चालकों से वसूला गया 4750 रुपये फाइन

अवर निर्वाची अधिकारी महेश पासवान के नेतृत्व में शनिवार को सांव टोल प्लाजा के पास जीटी रोड से गुजरने वाले वाहन चालकों से हजारों रुपये फाइन वसूला...

95 वाहन चालकों से वसूला गया 4750 रुपये फाइन
हिन्दुस्तान टीम,गयाSat, 19 Sep 2020 06:21 PM
ऐप पर पढ़ें

अवर निर्वाची अधिकारी महेश पासवान के नेतृत्व में शनिवार को सांव टोल प्लाजा के पास जीटी रोड से गुजरने वाले वाहन चालकों से हजारों रुपये फाइन वसूला गया। बिना मास्क गलाये सफर करने वाले कार व बाइक सवारों को जमकर फटकार भी लगायी गई। फाइन भरने के बाद चालकों को मास्क दिया गया। घर से बाहर निकलने पर हर हाल में लगाने की चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि लोगों को मास्क लगाने का आदत डालना चाहिए। इसके प्रयोग से ही कोरोना के चेन को तोड़ने में कुछ कामयाबी मिली है। लोगों को इसकी अहमित समझना होगा। शेरघाटी एसडीओ उपेन्द्र पंडित ने बताया कि आमस में 14, गुरूआ, बांकेबजार व डोभी में 5-5, बाराचट्टी व शेरघाटी में 4-4, मोहनपुर 3, इमामगंज में 10 व डुमरिया थाना क्षेत्र में 7 वाहन चालकों से फाइन वसूला गया है। टोल पर अधिकारियों की टीम देखकर बिना मास्क सफर करने वाले कुछ वाहन चालक उनकी नजरों से बचकर भागते दिखे। साथ में शेरघाटी डीएसपी प्रवेन्द्र भारती थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें