ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाकबाड़ी दुकान पर आरपीएफ का छापा, दुकानदार गिरफ्तार

कबाड़ी दुकान पर आरपीएफ का छापा, दुकानदार गिरफ्तार

गया जंक्शन के बगल स्थित बैरागी डाक स्थान के पास संचालित कबाड़ी दुकान में मंगलवार को आरपीएफ ने छापेमारी कर वहां से रेलवे से चोरी किए गए लौह उपकरण बरामद किया...

कबाड़ी दुकान पर आरपीएफ का छापा, दुकानदार गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 23 Oct 2018 08:24 PM
ऐप पर पढ़ें

गया जंक्शन के बगल स्थित बैरागी डाक स्थान के पास संचालित कबाड़ी दुकान में मंगलवार को आरपीएफ ने छापेमारी कर वहां से रेलवे से चोरी किए गए लौह उपकरण बरामद किया। मौके पर रहे कबाड़ी दुकानदार रामू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में आरपीएफ पेास्ट में मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद गिरफ्तार दुकानदार को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

रेल सूत्रों ने बताया कि आरपीएफ को सूचना मिली की कोच से चोरी किए गए उपकरणों को बैरागी डाक स्थान कबाड़ी दुकानदार द्वारा खरीदा की जा रही है। सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर अनवार समी सिद्दीकी और सीआईबी इंस्पेक्टर बीके सिंह की संयुक्त टीम ने मंगलवार को कबाड़ी दुकान पर औचक छापेमारी की। छापेमारी में कोच में लगने वाले नल की टोटी, बोतल रखने वाला स्टैंड आदि लौह उपकरण बरामद की गई है। छापेमारी में स्पेशल टॉस्क फोर्स के जवान सहित आरपीफ के अधिकारी व जवान शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें