यात्रियों हो हमेशा रहना चाहिए सतर्क : आरपीएफ
फोटो -आरपीएफ की टीम ने गया-कोडरमा रेलखंड के गुरपा स्टेशन पर यात्रियों के बीच
गुरपा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के साथ आरपीएफ की टीम ने यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के प्रति विशेष रूप से जागरूक किया गया। साथ ही रेल संपत्ति व ट्रेन को विशेष सुरक्षा प्रदान करने में रेल प्रशासन को मदद करने की अपील की गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि आरपीएफ की टीम ने जागरूकता अभियान के माध्यम से सुरक्षात्मक यात्रा पूरी करने के लिए यात्रियों को चलती ट्रेन में नहीं चढ़ने व उतरने और पायदान पर बैठकर यात्रा नहीं करने की नसीहत दी। साथ ही एफओबी नहीं होने पर सावधानी पूर्वक प्लेटफार्म को पार करने, बिना उचित और पर्याप्त कारण के गाड़ियों में चेन पुलिंग नहीं करने, सिंगनल उपकरणों से छेड़छाड़ नहीं करने, रेल संपत्ति व मालगाड़ी से कोयला की चोरी नहीं करने, अनाधिकृत रूप से रेल ट्रैक पार नहीं करने, जहरखुरानी, टीओपीबी, वंदे भारत एक्सप्रेस में स्टोन प्लेटिंग आदि के प्रति यात्रियों को जागरूक किया गया।
इसके साथ ही रेलवे ट्रैक, ट्रेनों व स्टेशन परिसर में संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई पड़ने पर रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर या रेल प्रशासन को सूचित करने के प्रति जागरूक किया गया। ताकि मौके पर संदिग्ध व्यक्ति की जांच कर अप्रिय घटना को रोका जा सके। साथ ही यात्रियों को कानूनी प्रावधानों के बारे में भी अवगत कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।