मां का दूध अमृत समान
रोटरी क्लब ऑफ गया ने युवा की ओर से मां का दूध व बच्चों को स्तनपान कराने की महत्ता पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। एक अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सकों ने महिलाओं को स्तनपान के फायदे बताए।
रोटरी क्लब ऑफ गया युवा की ओर से मंगलवार को मां का दूध व बच्चों को स्तनपान कराने की महत्ता पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर के एक हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को स्तनपान कराने के संबंध में चिकित्सकों द्वारा विशेष जानकारी दी गई। इस मौके पर हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. तेजस्वी नंदन ने महिलाओं को बताया कि बच्चों के लिए मां का दूध अमृत समान हैं। जन्म के दौरान नन्हें को स्तनपान जरूर कराना कि चाहिए। कार्यक्रम को डॉ. स्वर्णलता ने भी संबोधित किया। इस दौरान कई प्रश्न पूछे। महिलाओं के बीच सेनिट्री पैड, प्रोटीन पाउडर अन्य सामग्री भी वितरित किया गया। इस मौके पर रोटरी युवा की अध्यक्ष अर्चना गोयनका, राजश्री, कोमल, ममता, आदित्य, सार्थक, राहुल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।