उचिरवां गांव में दो घरों से 16 लाख की चोरी, डॉग स्कावयड पहुंचा
शेरघाटी के उचिरवां गांव में दो घरों में एक साथ हुई चोरी की घटना में करीब 14 लाख रुपये के जेवरात और 2 लाख रुपये की नकदी गायब हो गई है। पुलिस ने डॉग स्कावयड और फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू की है।...
शेरघाटी के उचिरवां गांव के दो घरों में एक ही साथ हुई भीषण चोरी की घटना के बाद पुलिस ने शनिवार को डॉग स्कावयड और फौरेंसिक जांच टीम की मदद से छानबीन शुरु की है। चोरों की करतूत का निशाना बने विवेक कुमार और रामनरेश शर्मा की ओर से पुलिस को लिखित जानकारी दी गई है। चोरी की इस घटना में करीब 14 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और दो लाख की नकदी के साथ जमीन के कागजात के भी गायब होने की खबर है। घरवालों और पड़ोस के लोगों को इस घटना का पता शनिवार की भोर में लगा था। हादसे की खबर पाकर गांव में पहुंची पुलिस ने पीड़ित ग्रामीणों के अलावा आस-पास में रहने वाले लोगों से भी बातचीत की है।
गृहस्वामी विवेक कुमार ने बताया कि चोरों ने उसकी भाभी के कमरे में अलग-अलग स्थानों पर रखे करीब चौदह लाख रुपये के जेवरात के अलावा दो लाख रुपये की नकदी उड़ा दी। खास बात यह है कि चोरों ने वह छोटा बक्सा भी गायब कर दिया, जिसमें जमीन के ढेर सारे कागजात रखे थे। इसी तरह पड़ोस में रहने वाले रामनरेश शर्मा के घर से भी कीमती सामानों के गायब होने की सूचना है। शेरघाटी के थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर बारीक ढंग से जांच की जा रही है। घटनास्थल पर डॉग स्कावयड के साथ फौरेंसिक टीम को भी बुलवाया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।