Hindi NewsBihar NewsGaya NewsRobbery in Sherghati 14 Lakh Rupees Worth of Jewelry and Cash Stolen

उचिरवां गांव में दो घरों से 16 लाख की चोरी, डॉग स्कावयड पहुंचा

शेरघाटी के उचिरवां गांव में दो घरों में एक साथ हुई चोरी की घटना में करीब 14 लाख रुपये के जेवरात और 2 लाख रुपये की नकदी गायब हो गई है। पुलिस ने डॉग स्कावयड और फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 28 Dec 2024 07:48 PM
share Share
Follow Us on

शेरघाटी के उचिरवां गांव के दो घरों में एक ही साथ हुई भीषण चोरी की घटना के बाद पुलिस ने शनिवार को डॉग स्कावयड और फौरेंसिक जांच टीम की मदद से छानबीन शुरु की है। चोरों की करतूत का निशाना बने विवेक कुमार और रामनरेश शर्मा की ओर से पुलिस को लिखित जानकारी दी गई है। चोरी की इस घटना में करीब 14 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और दो लाख की नकदी के साथ जमीन के कागजात के भी गायब होने की खबर है। घरवालों और पड़ोस के लोगों को इस घटना का पता शनिवार की भोर में लगा था। हादसे की खबर पाकर गांव में पहुंची पुलिस ने पीड़ित ग्रामीणों के अलावा आस-पास में रहने वाले लोगों से भी बातचीत की है।

गृहस्वामी विवेक कुमार ने बताया कि चोरों ने उसकी भाभी के कमरे में अलग-अलग स्थानों पर रखे करीब चौदह लाख रुपये के जेवरात के अलावा दो लाख रुपये की नकदी उड़ा दी। खास बात यह है कि चोरों ने वह छोटा बक्सा भी गायब कर दिया, जिसमें जमीन के ढेर सारे कागजात रखे थे। इसी तरह पड़ोस में रहने वाले रामनरेश शर्मा के घर से भी कीमती सामानों के गायब होने की सूचना है। शेरघाटी के थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर बारीक ढंग से जांच की जा रही है। घटनास्थल पर डॉग स्कावयड के साथ फौरेंसिक टीम को भी बुलवाया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें