टिकारी: गुलरियाचक में दुकान से लाखों की चोरी
गुलरियाचक गांव के पास एक किराना दुकान में अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये का सामान चुराया। चोरों ने सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए। दुकानदार ने टिकारी थाना में शिकायत दर्ज कराई है। जांच के दौरान पता चला कि...
गुलरियाचक गांव के पास किराना की दुकान में सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने लाखों की नगदी समेत दस लाख रुपये का सामान चोरी कर ली। सबूत मिटाने के लिए चोर अपने साथ सीसीटीवी के डीवीआर भी ले गए। पीड़ित दुकानदार ने टिकारी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पीड़ित टिकारी थाना क्षेत्र के बहेलिया बिगहा के अभय कुमार की ओर से की गई शिकायत में कहा गया है कि बुधवार की सुबह चोरी का पता चला। सुबह दुकान का शटर खोलने पर सारा सामान इधर-उधर पड़ा बिखरा पड़ा था। दुकान के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ मिला। एक दरवाजा का लॉक दीवार तोड़कर तोड़ा गया था। जांच पड़ताल किया तो दुकान के काउंटर में रखे लगभग तीन लाख रुपये के सिक्के और छह लाख रुपये का तेल, मसाला सहित अन्य किराना सामान गायब था। शातिर चोरों ने सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर और स्क्रीन भी अपने साथ ले गए। अभय कुमार ने कहा कि वर्ष 2022 के फरवरी महीने में भी लाखों रुपये की चोरी दुकान से हुई थी। सूचना के बाद टिकारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर जांच की। उन्होंने बताया कि शिकायत मिली है। पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है। जल्द ही चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।