एसएसपी आवास के पास बदमाशों ने महिला के गले से झपट ली सोने की चेन
-शनिवार की देर रात 9:30 बजे की घटना, बाइक पर सवार दो बदमाशों ने दिया

शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में शनिवार की रात बदमाशों ने पुलिस को सीधी चुनौती दे डाली। एसएसपी आवास के नजदीक बुलियन एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार वर्मा की पत्नी के गले से बाइक सवार दो बदमाशों ने चेन झपट ली और चंद सेकंड में फरार हो गए। वारदात रात करीब 9:30 बजे की है। संजय वर्मा अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद कुमार सिंह के क्लीनिक के पास पहुंचे, ब्लैक पल्सर बाइक पर सवार दो युवक पीछे से आए और झपट्टा मारकर 25 ग्राम के सोने की चेन उड़ा ली।
घटना इतनी अचानक हुई कि दंपती संभल भी नहीं पाए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें दोनों बदमाश हेलमेट पहने नजर आ रहे हैं। पीड़ित ने रामपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। सचिव संजय वर्मा ने बताया कि उनके परिवार के कुछ लोग पितृपक्ष के अवसर पर पिंडदान के लिए गया आया थे। उन्हें बुलियन भवन में ठहराकर लौटने के क्रम में यह घटना घटी। उन्होंने कहा कि इतने सुरक्षित इलाके में हुई यह वारदात पुलिस की लापरवाही उजागर करती है। इनदिनों पितृपक्ष मेला चल रहा है। लाखों पिंडदानी यहां पहुंचे हैं। ऐसे में पॉकेटमारों और उचक्कों पर नियंत्रण नहीं होना चिंता का विषय है। पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद चोर उचक्के अपने मकसद में सफल हो रहे हैं। पितृपक्ष मेला के अवसर पर इस तरह की घटना से अच्छा संदेश नहीं जा रहा है। पुलिस ने कहा सीसीटीवी फुटेज के आधार बदमाशों की तलाश जारी है। जल्द ही दोनों गिरफ्त होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




