हादसे के बाद नगर परिषद की खुली आंख,सड़क पर बने गड्ढे को कराया ठीक
हादसे के बाद नगर परिषद की खुली आंख,सड़क पर बने गड्ढे को कराया ठीकहादसे के बाद नगर परिषद की खुली आंख,सड़क पर बने गड्ढे को कराया ठीक

गया-बोधगया नदी तटीय सड़क पर पच्छट्टी मोड़ काली मंदिर के समीप शुक्रवार को गड्ढे को तत्काल ठीक कर दिया गया है। उक्त गड्ढे के कारण ही बुधवार की देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार राजेश कुमार दुबे की मौत हो गई थी। हादसे के बाद नगर परिषद ने सबक लिया और फिर उसकी नींद खुली तो सड़क पर उभरे गड्ढे को ठीक कराया। गड्ढे के कारण आए दिन बाइक सवार व अन्य वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे थे। इसको लेकर कई दफे नगर परिषद अधिकारी को लोगों ने संज्ञान में दिया, लेकिन मामले में गंभीरता नहीं लिया। हादसे के बाद अनन-फानन में गड्ढे को भराया गया। बोधगया नगर परिषद की सभापति ललिता देवी के संज्ञान में जब यह मामला आया तो कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया कि गया पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को तत्काल पत्राचार करें। ताकि सड़क के बीचोबीच हुए गड्ढे को ठीक कराया जा सके। कार्यापालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि काली मंदिर के सामने सड़क पर हुए गड्ढे को ठीक करा दिया गया है। इसके अलावा सुजाता बाइपास रोड में बगहा मोड़ के पास और मेटा बुद्धा मोनेस्ट्री के पास भी जर्जर हो चुके सड़क को मरम्मत कराया जाएगा। ताकि वाहनों के आवागमन में कोई परेशानी नहीं हो और न ही सड़क हादसे कि स्थिति उत्पन्न हो। बतादें कि बुधवार की देर रात चाकंद थाना क्षेत्र अंतर्गत भीखनपुर गांव निवासी शिवकुमार दुबे का पुत्र 30 वर्षीय राजेश कुमार दुबे की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी। राजेश बोधगया में टूरिस्ट गाड़ी चलाता था और नेवतापुर स्थित अपने सुसराल में रहकर परिवार का जीवन यापन कर रहा था। वहीं तीन लोग घायल हो गए थे। घायलों में बोधगया मोचारिम गांव निवासी पप्पू प्रसाद का 24 वर्षीय पुत्र साजन कुमार, बालेश्वर प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार व मोहन प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र विद्यानंद कुमार है। जिनका इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।