ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयावजीरंगज में एंबुलेंस ने तीन को रौंदा, दो की मौत

वजीरंगज में एंबुलेंस ने तीन को रौंदा, दो की मौत

एनएच 82 पर तेज रफ्तार एंबुलेंस ने गुरुवार की सुबह बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। इसमें दो युवकों की मौत हो...

वजीरंगज में एंबुलेंस ने तीन को रौंदा, दो की मौत
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 19 Jul 2018 07:52 PM
ऐप पर पढ़ें

वजीरगंज। एनएच 82 पर तेज रफ्तार एंबुलेंस ने गुरुवार की सुबह बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। इसमें दो युवकों की मौत हो गयी। घटना वजीरंगज थाना क्षेत्र के बैरिया महादलित टोला इन्द्रानगर के पास हुई। हादसे में एक युवक की मौत घटना स्थल पर हो गयी जबकि दूसरे युवक ने मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान तिलेसर दास के 30 वर्षीय पुत्र उपेन्द्र दास और कारू दास के 35 वर्षीय पुत्र राजु दास के रूप में हुई है। वहीं घायल हरिचन्द दास का इलाज एएनएमसीएच में किया जा रहा है। बाइक पर सवार तीनों युवक एक ही गांव मंगरावां के रहने वाले हैं। ग्रामीणों ने बताया कि तीनों युवक एक बाइक से वजीरगंज होते हुए बिहारी बिगहा गांव स्थित अपने रिस्तेदार के घर जा रहे थे। इसी क्रम में नवादा से गया की ओर जा रही एक एम्बुलेंस ने सामने से आ रही बाइक में सीधी टक्कर मार दी। इतनी जोरदार टक्कर थी कि बाइक के परखच्चे निकल गए। इसमें दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि एक युवक दूर फेंका जाने से बच गया। वहीं टक्कर मारने के बाद एंबुलेंस भी अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बने डिभाइडर से टकराते हुए दूसरी तरफ सड़क पर जाकर पलट गई। लोगों ने बताया कि दूसरी तरफ से स्थानीय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे स्कूल जा रहे थे। लेकिन वे सभी बाल-बाल बच गए। शव को बीच सड़क पर रखकर एनएच को किया जामहादसे की सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने शव को बीच सड़क पर रखकर एनएच 82 को जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिजन को उचित मुआवजा और एम्बुलेंस चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। जाम के कारण दो घंटे तक एनएच पर आवाजाही ठप रही। इससे यात्री को काफी परेशानी हुई। बाद में वजीरगंज कैंप डीएसपी अभिजीत कुमार, मोफसिल थानाध्यक्ष सुजीत कुमार दल - बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया। डीएसपी ने गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस दौरान एम्बुलेंश के चालक एवं सह चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में पंचायत सचिव सुरेश प्रसाद यादव के द्वारा मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार एवं मुखिया के द्वारा कबीर अन्त्येष्टि के तहत तीन हजार रुपया नकद भुगतान किया गया। मुआवजा मिलने के बाद ही लोग सड़क पर से शव को उठाने पर राजी हुए। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि मगध मेडिकल में शवों का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। तीन माह के अंदर पिता के बाद पिंकी के पति की भी हुई मौतसड़क हादसे में मरे उपेन्द्र और राजू के परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दोनों युवक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। मृतक उपेन्द्र दास के ससुर अयोध्यापुर निवासी सकलदेव की मौत भी पिछले 30 मार्च को सड़क दुर्घटना में हो गयी थी। इसके बाद से उपेन्द्र की पत्नी पिंकी देवी मायके में रह रही थी। पिता के बाद अब पति भी उसके नहीं रहे। पिंकी को अब किसी का सहारा नहीं रहा। उपर से उसे तीन बच्चों को लालन - पालन की जिम्मेवारी आ पड़ी है। इस हादसे में राजु दास की मौत के बाद उसका परिवार भी बेसहारा हो चुका है। एक साथ दो लोगों की मौत के बाद मंगरावां गांव में कोहराम मचा है। पिंकी की पत्नी और बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल है। फोटो - वजीरगंज के बैरिया में एनएच 82 पर हुए दुर्घटना में दो लोगों की मौत के बाद जाम स्थल पर बिलखते परिजन, वजीरगंज के बैरिया में एनएच 82 पर दुर्घटनाग्रस्त एम्बुलेंस

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें