राजद एक ऐसी पार्टी जो अंबडेकर के विचारों पर कर रहा काम : शाहीन
राजद पार्टी के तरफ से अंबेडकर परिचर्चा का कार्यक्रम पूरे बिहार के 334 प्रखंडों में चल रहा है। ताकि लोगों को इस परिचर्चा के माध्यम पता चल सके कि राजद...

राजद पार्टी के तरफ से अंबेडकर परिचर्चा का कार्यक्रम पूरे बिहार के 334 प्रखंडों में चल रहा है। ताकि लोगों को इस परिचर्चा के माध्यम पता चल सके कि राजद ही एक ऐसी पार्टी है जो अंबडेकर के विचारों पर काम कर रही है। गया में गुरुवार को सर्किट हाउस में समस्तीपुर के राजद विधायक सह विधानसभा में उप मुख्य सचेतक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बातें कही। उन्होंने कहा कि राजद की ओर से अंबडेकर परिचर्चा के लिए मुझे गया जिले में कई प्रखंडों की जिम्मेदारी दी गई है।। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र की सत्ता में बैठे अंबेडकर की विचारधारा के विरुद्ध वो लोग एक अलग ही वातावरण बना रहे हैं। चाहे कोर्ट के माध्यम से, चाहे पीछे से या सामने से। इसलिए राजद के लोग अंबडेकर की विचारधारा को स्थापित करने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र की सत्ता में बैठे एनडीए के लोग अंबडेकर के विचारधारा के विरुद्ध काम कर रही है। वो नहीं चाहते है गरीब तबके के लोग आगे बढ़े और देश हर क्षेत्र में विकसित हो। उन्होंने यह भी कहा कि आरएसएस के लोग शुरू से मनोवाद के समर्थक रहे हैं। इसलिए आजादी के बाद वो नहीं चाह रहे थे देश में नया संविधान बने। लेकिन अंबेडकर जी और नेहरू जी, पटेल जी जैसे तमाम वैसे लोग को धन्यवाद है, जिन्होंने समानता का अधिकार दिया और संविधान को लागू किया।