राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बने अमानुल्लाह
बाराचट्टी। मोहनपुर प्रखंड के रेडीवार गांव में राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक हुई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी एवं नए प्रखंड अध्यक्ष के चयन को लेकर मंथन किया गया। इस दौरान...

बाराचट्टी। मोहनपुर प्रखंड के रेडीवार गांव में राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक हुई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी एवं नए प्रखंड अध्यक्ष के चयन को लेकर मंथन किया गया। इस दौरान सर्व समिति से राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष इलियास अंसारी ने मोहम्मद अमानुल्लाह अंसारी को मोहनपुर का नया अध्यक्ष चुना है। नया अध्यक्ष के चयन पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी को अल्पसंख्यकों के बीच काफी मजबूती मिलेगी। वहीं, सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक समता देवी ने कहा कि कार्यकर्ता अभी से ही लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुड़ जाएं ताकि पार्टी का असरदार प्रदर्शन चुनाव के दौरान रहे।
