ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयापंचायत उप चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की वापसी आज

पंचायत उप चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की वापसी आज

पंचायत उप चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की वापसी आज

पंचायत उप चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की वापसी आज
हिन्दुस्तान टीम,गयाSun, 01 Mar 2020 08:24 PM
ऐप पर पढ़ें

गया के 18 प्रखंडों में रिक्त मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य एवं पंच सदस्य के 44 पदों के लिए कुल 57 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र की जांच- पड़ताल की गयी है। सभी उम्मीदवारों का नामांकन पत्र सही पाया गया। प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार की शाम चार बजे तक नामांकन पत्रों की वापसी की जायेगी। मुखिया, सरपंच एवं पंचायत समिति के उम्मीदवारों की काउंटिंग 20 मार्च को होगी। विभागीय सूत्रों ने बताया कि कोंच प्रखंड की कोंच पंचायत के मुखिया पद के लिए छह उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा था जिसमें एक महिला शामिल है। गुरुआ प्रखंड की मंडा पंचायत के सरपंच पद के लिए दो उम्मीदवार है। गुरारू प्रखंड की तिलोरी पंचायत में पंचायत समिति सदस्य संख्या 11 के लिए तीन उम्मीदवार है। बेलागंज प्रखंड की बेलागंज पंचायत में पंचायत समिति सदस्य संख्या 15 के लिए दो उम्मीदवार हैं। खिजरसराय प्रखंड की नौडीहा पंचायत के पंचायत समिति सदस्रू संख्या चार में सिर्फ एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया था।सरपंच एवं दो पंचायत समिति सदस्य के दो पदों पर दो-दो उम्मीदवार है। बताया गया कि पंचायत उप चुनाव में कई वार्ड सदस्य एवं पंच सदस्य पद पर एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें