गुरुआ में मतदाताओं ने पुराने पैक्स अध्यक्ष पर किया विश्वास
गुरुआ में सोलह पैक्स अध्यक्षों का आया परिणाम, अधिकांश पुराने ने मारी बाजी गुरुआ

गुरुआ प्रखंड के सोलह पैक्स अध्यक्ष पदों का परिणाम बीती देर रात आई। सोलह में चार नये चेहरे पैक्स अध्यक्ष बने। गुरुआ पैक्स से गुरुआ के विधायक विनय कुमार यादव, चिलोर पैक्स से नया चेहरा बीजेपी के प्रदेश मंत्री अमित कुमार दांगी, नगवा से अर्जुन यादव, पकरी से प्रदीप कुमार, काज से रंजीत कुमार, मण्डा से सुरेन्द्र कुमार, रघुनाथखाप से रामस्वरूप यादव, सीमारु से नया चेहरा नागेंद्र कुमार, पलुहारा से हामिद खान, कोलौना से रामाशीष यादव, राजन से महेंद्र प्रसाद, गुनेरी पैक्स से जमाल खान, दुब्बा से कमलेश यादव, बेलौटी से सुरेन्द्र यादव, नदौरा से रामपुकार यादव अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किए गए। बरमा पैक्स से अनु देवी निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।