ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाकोरोना वैक्सीन की बर्बादी रोकने को अस्पताल प्रशासन सजग

कोरोना वैक्सीन की बर्बादी रोकने को अस्पताल प्रशासन सजग

हीं हो, इसको लेकर स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से एक रणनीति बनाई गई है कि जब तक किसी भी केंद्र पर 10 लोग टीका लेने वाले नहीं उपलब्ध होते हैं तब तक टीका का वायल खोला ही नहीं जा रहा है। शनिवार को छपरा सदर...

कोरोना वैक्सीन की बर्बादी रोकने को अस्पताल प्रशासन सजग
हिन्दुस्तान टीम,छपराSat, 20 Mar 2021 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

एक वायल वैक्सीन में 10 लोगों को दिया जाता है टीका

10 लोगों के पहुंचने के बाद ही स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीन को खोलते है

हमारे संवाददाता

छपरा। सारण जिला में कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य प्रशासन काफी सजग है। यहां कोविड-19 टीकाकरण की बर्बादी नहीं हो, इसको लेकर स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से एक रणनीति बनाई गई है कि जब तक किसी भी केंद्र पर 10 लोग टीका लेने वाले नहीं उपलब्ध होते हैं तब तक टीका का वायल खोला ही नहीं जा रहा है। शनिवार को छपरा सदर अस्पताल में जब पड़ताल की गई तो वहां मौजूद स्वास्थ्य विभाग के नर्सिंग मैनेजर सफीना, ए ग्रेड नर्स राखी कुमारी, कोविड-19 टीकाकरण केंद्र में रजिस्ट्रेशन कर रही थी। उनसे पूछे जाने पर उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि जब तक 10 लोगों की लिस्ट नहीं आ जाती टीका लगाने वाले लोगों का तब तक वैक्सीन को नहीं खोला जाता है । ऐसा इसलिए किया जाता है कि वैक्सीन बर्बाद न हो। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और रेफरल अस्पतालों, जहां कोविड-19 टीकाकरण केंद्र बनाया गया है वहां रजिस्ट्रेशन के बाद कई जगह रजिस्टर मेंटेन की जाती है। जब तक 10 लोग नहीं हो जाते तब तक वैक्सीन वायल को नहीं खोला जाता है। उधर इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद शिव कुमार ने बताया कि कोविड-19 का वैक्सीन बर्बाद नहीं होता है । वे खुद इसकी मॉनिटरिंग करते हैं। जहां-जहां कोविड-19 टीकाकरण केंद्र बनाया गया है वहां पहले से ही स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वैक्सीन किसी भी कीमत पर बर्बाद नहीं होनी चाहिए। जब तक 10 लोग नहीं पहुंच जाते, वैक्सीन लेने वाले तब तक वैक्सीन को नहीं खोलना है। वैसे छपरा सदर अस्पताल में प्रतिदिन करीब 25 से 30 वैक्सीन वायल की खपत है। वहीं सदर अस्पताल में कोविड-19 टीकाकरण केंद्र जो बनाए गए हैं वह पूरी तरह से सुरक्षित रखा गया है और यहां टीका लेने वाले व्यक्ति टीकाकरण के बाद काफी संतुष्ट दिख रहे हैं ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें