ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाबांकेबाजार में निजी फंड से चापाकलों की कराई गई मरम्मत

बांकेबाजार में निजी फंड से चापाकलों की कराई गई मरम्मत

बांकेबाजार में निजी फंड से चापाकलों की कराई गई मरम्मत

बांकेबाजार में निजी फंड से चापाकलों की कराई गई मरम्मत
हिन्दुस्तान टीम,गयाWed, 10 Jun 2020 05:27 PM
ऐप पर पढ़ें

बांकेबाजार के खजुरिया के निवासी और हम सेकुलर के जिला उपाध्यक्ष एकराम खान ने अपने निजी फंड से सरकारी चापाकलों की मरम्मती कराई है। बांकेबाजार के ब्राह्मणबिगहा, शंकरबिगहा, तिलैया और तिलैया पईन समेत अन्य खराब व सूखे पड़े सरकारी चापाकल को बनाया गया है। एकराम खान ने बताया कि इस भीषण गर्मी में ग्रामीण पाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। सरकारी चापाकल मरम्मती के अभाव में खराब पड़े हैं। खराब पड़े सरकारी चापाकल को बनाकर चालू किया गया है ताकि ग्रामीण इस भीषण गर्मी में पानी के लिए इधर-उधर नहीं भटके। उन्होंने बताया कि प्रखंड में सैकड़ों चापाकल मरम्मत के अभाव में खराब है लेकिन विभाग का इस ओर तनिक भी ध्यान नहीं है। ब्राम्हणबिगहा, शंकरबिगहा, तिलैया, तिलैया पईन पर सरकारी चापाकल बनाए जाने से ग्रामीणों में काफी खुशी है। ग्रामीण कहते हैं कि सालों भर सरकारी चापाकल खराब पड़ा रहता है फिर भी इसकी कोई सुध नहीं लेता।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें