ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयारेल यात्रियों को बताये गये स्वच्छता और प्रदूषण मुक्ति के उपाय

रेल यात्रियों को बताये गये स्वच्छता और प्रदूषण मुक्ति के उपाय

गया जंक्शन पर वायो टॉयलेट प्रदर्शनी के दूसरे दिन मंगलवार को रेल यात्रियों को स्वच्छता और प्रदूषण मुक्ति के उपाय बताये...

रेल यात्रियों को बताये गये स्वच्छता और प्रदूषण मुक्ति के उपाय
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 12 Jun 2018 11:06 PM
ऐप पर पढ़ें

गया जंक्शन पर वायो टॉयलेट प्रदर्शनी के दूसरे दिन मंगलवार को रेल यात्रियों को स्वच्छता और प्रदूषण मुक्ति के उपाय बताये गये। अपर मंडल चिकित्सा अधीक्षक डा. विश्वविजय सिंह के नेतृत्व में कैरेज एंड वैगन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने यात्रियों को वायो टॉयलेट का उपयोग और रख रखाव में सहयोग करने से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी। जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी व जवानों ने भी यात्रियों को स्वच्छता और पर्यावरण की महत्ता के प्रति जागरुक किया। ट्रेनों में लगाए जा रहे वायो टॉयलेट के उपयोग और रखाखाव के बारे में विशेष जानकारी दी जा रही है। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्र द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को लेकर आरपीएफ के स्पेशल टॉस्क फोर्स गौतम कुमार सिंह के नेतृत्व में गया जंक्शन के बाहरी परिसर में रेल यात्रियों के बीच स्वच्छता और पर्यावरण की शुद्धता पर विशेष जागरुकता अभियान चलाया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें