ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयासीयूएसबी: सरकारी स्कूलों की स्थिति में सुधार का किया प्रयास

सीयूएसबी: सरकारी स्कूलों की स्थिति में सुधार का किया प्रयास

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में शिक्षा संकाय एवं उन्नत भारत अभियान सेल की ओर से संयुक्त रूप से रेमेडियल इंस्ट्रक्शंस प्रोग्राम (उपचारात्मक अनुदेशात्मक कार्यक्रम) का संचालन किया...

सीयूएसबी: सरकारी स्कूलों की स्थिति में सुधार का किया प्रयास
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 05 Dec 2019 07:46 PM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में शिक्षा संकाय एवं उन्नत भारत अभियान सेल की ओर से संयुक्त रूप से रेमेडियल इंस्ट्रक्शंस प्रोग्राम (उपचारात्मक अनुदेशात्मक कार्यक्रम) का संचालन किया गया। कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. रिंकी ने बताया कि 45 दिनों से भी ज्यादा चले इस कार्यक्रम के अंतर्गत आसपास के सरकारी विद्यालयों क्रमशः मध्य विद्यालय नेपा, टेपा-फतेहपुर और उत्क्रमित उच्च विद्यालय फतेहपुर में विश्विद्यालय के बीए एवं बीएससी बीएड के विद्यार्थियों द्वारा उपचारात्मक अनुदेशात्मक कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम के तहत सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की स्थिति सुधारने एवं पाठ्यक्रम से संबंधित कठिनाइयों को हल करने का प्रयास किया गया। सीयूएसबी के विद्यर्थियों ने कक्षा छह से लेकर दशम तक भाषा, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित आदि विषयों को आधार बनाकर सरकारी विद्यालयों के छात्रों के समझ को विकसित करने का प्रयास किया। सरकारी स्कूलों के बच्चों को नवीन तकनीक से पढ़ाने, उनमें शिक्षा के प्रति रुचि जागृत करने, बोर्ड एग्जाम से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने, पूर्व में पढ़े गए पाठों की कठिनाइयों को दूर करने, स्मार्ट क्लास के उपयोग द्वारा पाठ्य को सरल बनाने की कोशिश की गई। कार्यक्रम में छात्र सह समन्वयक सिद्धार्थ और चन्दन (बीए बीएड सप्तम सत्र) के अलावा शोधछात्रा रीना, बीए और बीएससी से विकास, आशुतोष, रेशमि, नवनीत त्रिपाठी, आयूषी, ऋचा, साधना, चंद्रकांती, नवनीत कुमार, ऋतिक, अपूर्वा समेत कई विद्यार्थियों ने सहयोग दिया। शिक्षा विभाग के डीन प्रो. कौशल किशोर एवं उन्नत भारत अभियान के समन्वयक डॉ. सनत कुमार शर्मा ने इस कार्यक्रम की सफलता पर सभी छात्रों-सहयोगियों को बधाई दी है। पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि 15 अक्टूबर 2019 को विवि ने इस योजना के तहत परिसर के आसपास के गांवों और विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें