ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाधर्मगुरुओं ने की अपील, जान की हिफाजत बड़ा धर्म, जरूर लगवाएं टीका

धर्मगुरुओं ने की अपील, जान की हिफाजत बड़ा धर्म, जरूर लगवाएं टीका

बोधगया। निज संवाददाता बोधगया से विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने एक मंच से...

धर्मगुरुओं ने की अपील, जान की हिफाजत बड़ा धर्म, जरूर लगवाएं टीका
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 15 Jun 2021 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बोधगया। निज संवाददाता

बोधगया से विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने एक मंच से विश्वशांति का उद्घोष किया। सभी से शांति और अहिंसा का रास्ता अपनाने की अपील की है। सोमवार को महाबोधि मंदिर परिसर के बाहर लाल पत्थर पर सभी धर्म गुरु इकट्ठा हुए और विश्वशांति के निमित्त विशेष सर्वधर्म प्रार्थना आयोजित हुई। इसमें बौद्ध, हिन्दू, इस्लाम, सिख, जैन धर्म के गुरु शामिल हुए और पृथ्वी के सभी मानव जाति के कल्याण के लिए प्रार्थना की और विश्वशांति की उद्घोष किया।

धर्मगुरुओं ने दुनिया को यह बताया कि पूरा देश कोरोना महामारी का सामना कर रहा है। इस कठिन समय में सभी एकजुट होकर सामना करें। सीधे तौर पर यह संदेश देने के लिए काफी है कि शांति और अहिंसा के लिए देश की एकता और अखंडता को कोई भी समाप्त नहीं कर सकता है। सभी धर्मगुरुओं ने लोगों से कोरोना टीकाकरण करवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग में वैक्सीन ही एकमात्र हथियार है। वैक्सीन को लेकर किसी अफवाए में न आएं और टीका लगवाने के लिए आगे आएं। कोरोना के वार से बचने के लिए वैक्सीन की ढाल का इस्तेमाल करें। बौद्ध धर्म के भिक्षु प्रज्ञदीप ने कहा कहा कि वैक्सीन लगवाने से शरीर में कोरोना से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता पैदा होगी, इससे कोई नुकसान नहीं है। कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं। मंत्रालय आचार्य वैदिक पाठशाला के आचार्य राजा ने कहा कोरोना के तीसरी लहर से बचने के लिए टीका लगवाकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं, बुजुर्गों के भी टीका जरूर लगवाएं। बोधगया मठ के कृष्णा गिरी ने कहा कि जान की हिफाजत करना सबसे बड़ा धर्म है। टीका जरूर लगवाएं। टिका यह सुरक्षित है। इन्टरफेथ फार्म के एच खान ने कहा संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। अपनी बारी पर कोई चूके नहीं। इस्लामिक सूचना केंद्र के मो जावेद ने कहा कहा कि कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण जरूरी है, अपनी बारी आने पर खुद पीछे न रहें। गुरुद्वारा अध्यक्ष भगवान सिंह ने कहा कोरोना को मात देने के लिए टीकाकरण सुरक्षित कवच है। टीका जरूर लगवाएं। सर्वधर्म सभा में गुरुद्वारा के उपाध्यक्ष सरदार रौनक सिंह, जितेंद्र कुमार व अन्य लोग शामिल हुए और कोरोना टीका लगवाने को लेकर सभी लोगों से अपील की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें