ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाराहत: जिले में 701 संक्रमित हुये स्वस्थ मिले 679

राहत: जिले में 701 संक्रमित हुये स्वस्थ मिले 679

राहत: जिले में 701 संक्रमित हुये स्वस्थ मिले 679जिले मे 5681 की जांच में मिले 679 संक्रमितएक्टिव संक्रमितों की संख्या पहुंची 7901अबतक मिले 20465...

राहत: जिले में 701 संक्रमित  हुये स्वस्थ मिले 679
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 27 Apr 2021 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में 5681 की जांच में मिले 679 संक्रमित

एक्टिव संक्रमितों की संख्या पहुंची 7901

अबतक मिले 20465 संक्रमित जिसमें 12473 हुये स्वस्थ

फोटो

गया। निज संवाददाता

जिले में पिछले दो दिन राहत भरा रहा। सोमवार को जहां संक्रमित से ज्यादा स्वस्थ हुये। वहीं मंगलवार को भी जितने संक्रमित मिले उससे अधिक स्वस्थ हुये है। मंगलवार को जिले में 5681 लोगों की जांच में 679 संक्रमित मिले। जिले में पूर्व से संक्रमितों में से 701 स्वस्थ हुये। वहीं संक्रमित मिलने के दर 18.05 प्रतिशत से घटकर 11.95 हो गया । जिले में 679 संक्रमितों की मिलने के साथ ही जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 7 हजार 901 हो गयी है।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पांच संक्रमित की मौत

गया।अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना वार्ड के नोडल पदाधिकारी डा. एन. के पासवान ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमित व कोरोना संदिग्ध मरीज मिलाकर 164 मरीज इलाजरत हैं। इसमें 105 कोरोना संक्रमित के अलावे शेष संदिग्ध मरीज भी इलाजरत हैं। जिनका लक्ष्ण तो दिख रहा है। लेकिन आरटीपीसीआर रिपोर्ट अभी नहीं आयी है। भर्ती मरीजों में 26 आइसीयू में व 9 लोग बाइपैप पर है। इसके अलावे अन्य लोगों को ऑक्सीजन लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मेडिकल में पांच संक्रमित की मौत की पुष्टि हुयी है। जिले में अबतक 13 लाख 13 हजार 43 लोगों की कोरोना जांच की गयी है। जिसमें कुल 20 हजार 465 लोग संक्रमित मिले है। अबतक जिले में 12 हजार 473 लोग स्वस्थ हुये है। वर्तमान समय में जिले में 679 संक्रमित मिलने के बाद एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 हजार 901 हो गयी है। जिले में अबतक कुल मरने वाले संक्रमितों की संख्या 91 हो गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें