वार्ड पार्षद पद छोड़ने के पीछे बड़े भाई व दोस्ती का रिश्ता: इबरार
शहर के 25 नम्बर वार्ड से चार बार से लगातार निर्विरोध चुने जा रहे वार्ड पार्षद इबरार अहमद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफ़ा देने के कारण बारे...

शहर के 25 नम्बर वार्ड से चार बार से लगातार निर्विरोध चुने जा रहे वार्ड पार्षद इबरार अहमद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफ़ा देने के कारण बारे में जब हिंदुस्तान अखबार ने जानकारी लिया तो उन्होंने बताया कि बड़े भाई व सच्चे दोस्त रहे पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव के लिए सीट खाली किया है। विश्वस्तरीय पहचान वाली गयाजी का समुचित विकास के साथ सुंदर व स्वच्छ गयाजी के लिए नगर निगम में मोहन श्रीवास्तव को रहना एक महत्वपूर्ण जरूरी है। मैं स्वेच्छा से यह सीट मोहन श्रीवास्तव के लिए छोड़ा हूं। अगर ये वार्ड 25 का सदस्य होंगे तो इस क्षेत्र के लोग भाग्यशाली साबित होंगे। क्योंकि इनके देख रेख में वार्ड 25 सहित पूरे गयाजी का विकास समाहित है। इबरार अहमद की पत्नी वार्ड 26 से लगातार दूसरी बार निर्विरोध वार्ड सदस्य चुनी गई है। ये स्टैंडिंग कमिटी के मेंबर भी हैं।