ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाबैटरी चालित ई-रिक्शा के लिए रजिस्ट्रेश अनिवार्य

बैटरी चालित ई-रिक्शा के लिए रजिस्ट्रेश अनिवार्य

बैटरी चालित ई-रिक्शा के लिए रजिस्ट्रेश अनिवार्य

बैटरी चालित ई-रिक्शा के लिए रजिस्ट्रेश अनिवार्य
हिन्दुस्तान टीम,गयाMon, 21 Sep 2020 09:33 PM
ऐप पर पढ़ें

बोधगया सहित जिले में बैटरी चालित ई-रिक्शा के लिए जिला परिवहन विभाग से रजिस्ट्रेशन करना अत्यंत जरूरी है। सर्वक्षमा योजना से बैटरी चलित ई- रिक्शा के रजिस्ट्रेशन पर विशेष सुविधा दी जा रही। इसमें राशि की भी बचत में बड़ी राहत मिलेगी। 30 सितंबर तक सर्वक्षम योजना संचालित है। इसके बावजूद ई- रिक्शा का रजिस्ट्रेश नहीं कराने पर जल्द धर-पकड़ की कार्रवाई शुरू की जाएगी। जिले में बोधगया में सर्वाधिक बिना रजिस्ट्रेशन ई-रिक्शा का परिचालन हो रहा है। इसके अन्य स्थानों पर भी ई-रिक्शा का परिचालन हो रहा है। जहां भी विशेष अभियान के तहत बिना रजिस्ट्रेशन वाले ई-रिक्शा को पकड़ा जाएगा। सोमवार को बोधगया सहित आसपास के क्षेत्रों में ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन कराने तथा सर्वक्षमा योजना का लाभ लिए जाने को लेकर डीटीओ जनार्दन कुमार तथा एमवीआई के के त्रिपाठी के नेतृत्व में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ दी ई-रिक्शा डीलरों से मिलकर भी इसकी जानकारी दी गई। बिना रजिस्ट्रेशन के ई-रिक्शा को डीलर प्वाइंट से छोड़ने पर डीलर प्वाइंट के खिलाफ भी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें