ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाटिकट काउंटरों पर लाल-पीले रंग का बनाया गया लाइन

टिकट काउंटरों पर लाल-पीले रंग का बनाया गया लाइन

टिकट काउंटरों पर लाल-पीले रंग का बनाया गया लाइन

टिकट काउंटरों पर लाल-पीले रंग का बनाया गया लाइन
हिन्दुस्तान टीम,गयाSat, 21 Mar 2020 05:26 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रकोप से बचाव के लिए गया जंक्शन के रिजर्वेशन व सामान्य टिकट काउंटरों पर लाल व पीले रंग का लाइन बनाया गया है। एक तय फासले में यात्रियों को खड़ा करा कर टिकट दिलाया जा रहा है। आरपीएफ़ टीम द्वारा लगातार रेल यात्रियों के बीच बनाये गए लाइन के घेरे में ही खड़ा होकर टिकट लेने का संदेश दिया जा रहा है। ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ़ के अधिकारी व जवानों ने टिकट काउंटर परिसर के अलावे ट्रेनो में सफर के लिए प्लेटफार्मों पर ट्रेन के इंतजार में रहे यात्रियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के तहत अनुशासित तरीके से सफर करने का संदेश दिया जा रहा है। डीडीयू रेल मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि कोरोना जैसी आपदा से बचाव के लिए रेल यात्रियों के बीच लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। भीड़ भाड़ वाले स्टेशनों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। इसके लिए आरपीएफ़ जवानों को मुश्तैद कर दिया गया है। सतर्क रहकर रेल यात्रियों के बीच सतर्कता बढ़ाने को कहा गया। उसे अनुपालन किया जा रहा है। शनिवार को आरपीएफ़ के अधिकारी व जवानों ने रिर्जवेशन और टिकट काउंटर पर टिकट लेने वाले एक -दूसरे यात्रियों के बीच फासले बनाकर लाइन में खड़ा कराया। साथ ही भीड़ वाले स्थान से बचने व भीड़ नहीं बढाने की भी सलाह दी। इस दौरान आरपीएफ की टीम ने गया जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्म पर उपस्थित यात्रियों के बीच कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा दिए गए सुझाव से भी अवगत कराया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें