ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाशेरघाटी शहर में अयोग्य राशनकार्ड धारियों की फिर से होगी पहचान

शेरघाटी शहर में अयोग्य राशनकार्ड धारियों की फिर से होगी पहचान

शेरघाटी नगर पंचायत के अलावा विभिन्न प्रखंडों की कई पंचायतों में अयोग्य राशनकार्ड धारियों की पहचान के लिए फिर से सर्वेक्षण करने का आदेश दिया गया...

शेरघाटी शहर में अयोग्य राशनकार्ड धारियों की फिर से होगी पहचान
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 12 Dec 2017 08:03 PM
ऐप पर पढ़ें

शेरघाटी नगर पंचायत के अलावा विभिन्न प्रखंडों की कई पंचायतों में अयोग्य राशनकार्ड धारियों की पहचान के लिए फिर से सर्वेक्षण करने का आदेश दिया गया है। मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में शेरघाटी के एसडीओ ज्योति कुमार ने यह आदेश विकास और आपूर्ति अधिकारियों को दिया है। बैठक के बाद एसडीओ ने बताया कि कुछ पंचायतों में एक भी अयोग्य परिवार को ढूंढा नहीं जा सका है, जबकि अनुमंडल मुख्यालय में लगातार सूचनाएं मिल रही हैं कि बड़ी जोत वाले किसानों के अलावा सरकारी सेवकों और कार-बाइक का उपयोग करने वाले तथा पक्के मकानों में रहने वाले परिवार भी खाद्य सुरक्षा मीशन के तहत हर महीने राशन का उठाव कर रहे हैं।इसके अलावा नए राशन कार्डों के लिए अनुमंडल-भर से प्राप्त हुए करीब तीस हजार आवेदनों की तथ्यात्मक जांच के काम में तेजी लाने को भी कहा गया है। विभिन्न प्रखंडों से आए कृषि पदाधिकारियों को धान अधिप्राप्ति के पूर्व तमाम तैयारियां कर लेने को कहा गया है। मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारियों को जनोपयोगी योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने की हिदायत दी गई है। करीब तीन घंटे तक चली इस बैठक में अनुमंडल के सभी बीडीओ को क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रारंभिक स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच करने की जिम्मेवारी भी सौंपी गई है। इससे पूर्व तमाम अधिकारियों को आगामी 21 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रंखला की तैयारी करने को भी कहा गया है। बैठक में मनरेगा के पीओ, कृषि पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, इमामगंज के आपूर्ति पदाधिकारी अर्जुन महतो, शेरघाटी के बीडीओ संतोष कुमार सिंह और आमस के बीडीओ अरूण कुमार सिंह आदि भी शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें