ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाराशन कार्ड की सूची से गरीबों का नाम हटाया

राशन कार्ड की सूची से गरीबों का नाम हटाया

राशन कार्ड योजना के लाभांवितों की सूची से कथित गरीब परिवारों का नाम काट दिए जाने के मामले में शिकायतों की जांच का काम अटक गया है। करीब तीन महीने का समय गुजर जाने के बावजूद अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड...

राशन कार्ड की सूची से गरीबों का नाम हटाया
हिन्दुस्तान टीम,गयाMon, 21 Aug 2017 10:33 PM
ऐप पर पढ़ें

राशन कार्ड योजना के लाभांवितों की सूची से कथित गरीब परिवारों का नाम काट दिए जाने के मामले में शिकायतों की जांच का काम अटक गया है। करीब तीन महीने का समय गुजर जाने के बावजूद अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी जा रही है।इस बीच सूची से हटाए गए गरीब परिवारों को राशन भी नहीं मिल रहा है। आमस के हमजापुर गांव की महादलित समूदाय की इंदु देवी कहती है कि वह एक कमरे के मकान में रहती है, उसका पति मजदूर है। इसके बावजूद उसका नाम सूची से हटा दिया गया है। इसी तरह की शिकायतें दूसरे प्रखंडों से भी आई हैं।अधिकृत सूत्रों के मुताबिक बगैर जांच-पड़ताल के लाभांवितों की सूची से ग्रामीण परिवारों का नाम हटाए जाने के मामले में एसडीओ ज्योति कुमार ने शेरघाटी, इमामगंज, डुमरिया, गुरुआ और आमस के प्रखंड विकास पदाधिकारियों से अलग-अलग शिकायतों पर जांच रिपोर्ट तलब की थी। जून में ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पत्र लिखकर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था। एसडीओ ने मुख्य रूप से पांच अलग-अलग बिंदुओं पर रिपोर्ट सौंपने को कहा था। इनमें लाभांवित परिवारों का नाम हटाने के पूर्व जारी की गई नोटिस की कॉपी, नोटिस का तामिला प्रतिवेदन, वह जांच प्रतिवेदन, जिसके आधार पर नाम हटाया गया और परिवारों की ओर से दिए गए दावा पत्र की समीक्षा को लेकर रिपोर्ट आदि। बता दें कि शेरघाटी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के करीब चार हजार परिवारों का नाम पिछले कुछ महीनों के दौरान खाद्यान्न योजना के लाभांवितों की सूची से हटा दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें