ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गया'पर्यावरण और नदियों के इकोसिस्टम में तेजी से हो रहा बदलाव '

'पर्यावरण और नदियों के इकोसिस्टम में तेजी से हो रहा बदलाव '

सीयूएसबी में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में छात्रों ने प्रदर्शनी लगाई

'पर्यावरण और नदियों के इकोसिस्टम में तेजी से हो रहा बदलाव '
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 23 Apr 2019 06:36 PM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में पृथ्वी दिवस पर छात्रों ने साइंस भवन में प्रदर्शनी लगाई। तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के बॉटनी विभाग के प्रो. सुनील चौधरी ने दीप जलाकर प्रदर्शनी की शुरुआत की।मुख्य अतिथि प्रो. सुनील चौधरी ने डॉल्फिंस के संरक्षण पर विशेष व्याख्यान दिया। जिसका शीर्षक 'एनडेंजर्ड स्पीशीज रिकवरी प्रोग्राम्स इन इंडिया विथ फोकस आन कंजर्वेशन ऑफ गंगेटिक डॉल्फिंस' था। उन्होंने तेजी से विलुप्त हो रहे डॉल्फिंस के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए इसके कारकों को बताया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण और नदियों के इकोसिस्टम में तेजी से हो रहे बदलाव के कारण के डॉल्फिंस की संख्या कम हो रही है। वहीं गंगा नदी में पाए जाने वाले डॉल्फिंस के अवैध रूप से हो रहे शिकार की वजह से भी इस बहुमूल्य प्राणी की संख्या घटती जा रही है। अपने निजी अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि डॉलफिन संरक्षण के लिए उचित कदम उठाये जाए वरना ये विलुप्ति की तरफ तेजी से बढ़ेंगे। प्रो. राठौर ने बताया कि वर्ष 1990 से पूरी दुनिया में पृथ्वी के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। कुलसचिव ने सभी लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की। कार्यक्रम के अंत में रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गिरीश चंद्र ने धन्यवाद् ज्ञापन प्रस्तुत किया। पर्यावरण विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राम कुमार ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में करीब 130 विद्यार्थियों और शोद्यार्थियों ने भाग लियापांच दिनों तक चलेगा जागरूकता कार्यक्रमसीयूएसबी में 22 से 26 अप्रैल 2019 के बीच पृथ्वी और पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रदर्शनी के साथ-साथ पृथ्वी दिवस समारोह के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता, प्राकृतिक फोटोग्राफी, मॉडल प्रदर्शनी, वाद- प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पृथ्वी दिवस समारोह के अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगताओं के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र दिए जायेंगे। डॉ० कुमार ने कहा कि विवि के विज्ञान विषय से जुड़े संकायों के आपसी सहयोग से पृथ्वी दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। सीयूएसबी के कुलसचिव प्रो. प्रभात कुमार सिंह, प्रो. श्यामानंद सिंह, प्रो. आरएस राठौर समेत विभिन्न विभागों के प्राध्यापकगण और विद्यार्थी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें