ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गया जिले में एक लाख पौधों को लोग बांधेंगे राखी

जिले में एक लाख पौधों को लोग बांधेंगे राखी

पौधों की रक्षा करने तथा पौधों से प्रेम बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर रक्षाबंधन के अवसर पर 15 अगस्त को जिले में एक लाख पौधों को लोग राखी...

 जिले में एक लाख पौधों को लोग बांधेंगे राखी
हिन्दुस्तान टीम,गयाWed, 14 Aug 2019 04:37 PM
ऐप पर पढ़ें

पौधों की रक्षा करने तथा पौधों से प्रेम बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर रक्षाबंधन के अवसर पर 15 अगस्त को जिले में एक लाख पौधों को लोग राखी बांधेंगे। इस संबंध में डीएम अभिषेक सिंह ने शिक्षा विभाग सहित अन्य कई विभागों को पत्र लिखा है। साथ ही पौधों में राखी बांधने के कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन ने रक्षाबंधन के अवसर पर जिले में एक लाख पौधों को राखी बांधने का निर्णय किया है। इस संबंध में आईसीडीएस के जिला प्रोग्राम अधिकारी, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक, जिला शिक्षा अधिकारी, जीविका के सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक, सभी प्रखंड शिक्षा अधिकारी, सभी कार्यक्रम अधिकारी और सभी प्रखंड विकास अधिकारी को भी पत्र लिखा गया है। साथ ही कहा गया है कि सभी स्कूल के बच्चे, जीविका के दीदियों, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका आदि मिलकर पौधों को राखी बांधकर कार्यक्रम को सफल बनाना सुनिश्चित करें निर्देश के आलोक में डीईओ मो मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने प्राथमिक, मिडिल, उच्च और उच्चतर विधालय के हेडमास्टर सहित सभी बीईओ, बीआरपी, सीआरसी को पौधों को राखी बांधने का कार्यक्रम को सफल बनाने का फरमान जारी किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें