ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाटॉस से जिला परिषद के उपाध्यक्ष का हुआ फैसला

टॉस से जिला परिषद के उपाध्यक्ष का हुआ फैसला

कलेक्ट्रेट के सभागार में मंगलवार को जिला परिषद उपाध्यक्ष पद का चयन को लेकर जिप सदस्यों के बीच कड़ी सुरक्षा के साथ मतदान...

टॉस से जिला परिषद के उपाध्यक्ष का हुआ फैसला
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 25 Sep 2018 06:23 PM
ऐप पर पढ़ें

कलेक्ट्रेट के सभागार में मंगलवार को जिला परिषद उपाध्यक्ष पद का चयन को लेकर जिप सदस्यों के बीच कड़ी सुरक्षा के साथ मतदान हुआ। उपाध्यक्ष पद के दावेदार रहे तीन प्रत्याथियों में से दो प्रत्याशियों के पक्ष में 18-18 मत पड़े। डीएम अभिषेक सिंह के नेतृत्व में किए गए टॉस के बाद जिला परिषद उपाध्यक्ष पद का फैसला हुआ। टॉस के आधार पर जिप उपाध्यक्ष के पद पर राजेश कुमार पासवान निर्वाचित किए गए। तीसरे स्थान पर राहुल कुमार रहे। उनके खाते में नौ वोट पड़ा। एक मत अवैध घोषित किया गया। पिछले माह अविश्वास प्रस्ताव में जिप उपाध्यक्ष रूबी देवी की कुर्सी चली गई थी। इसके कारण यह पद रिक्त था। गया जिले में जिला परिषद सदस्य का कुल 46 पद हैं। डीएम ने निर्वाचित जिप उपाध्यक्ष राजेश कुमार पासवान को प्रमाणपत्र दिया तथा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। सभा कक्ष से बाहरी निकलने के बाद समर्थकों ने माला पहनाकर नव निर्वाचित जिप उपाध्यक्ष का भव्य स्वागत किया। जिप उपाध्यक्ष ने जिला परिषद प्रांगण में स्थित अंबेदकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने समर्थकों के साथ कार्यालय कक्ष में जाकर पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास में हर संभव योगदान की बात कही। कलेक्ट्रेट परिसर में जिप उपाध्यक्ष का चुनाव में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें