Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाRailway Staff Protest Arrest of TTE Over Alleged False Molestation Charges Demand High-Level Inquiry

गंगा-दामोदर एक्सप्रेस से गिरफ्तार टीटीई मामले पर चेकिंग कर्मियों का विरोध प्रदर्शन

रविवार को गंगा-दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन के टीटीई की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए चेकिंग कर्मियों ने प्रदर्शन किया। कर्मियों का आरोप है कि महिला बिना टिकट यात्रा कर रही थी और छेड़खानी का आरोप लगाकर टीटीई...

गंगा-दामोदर एक्सप्रेस से गिरफ्तार टीटीई मामले पर चेकिंग कर्मियों का विरोध प्रदर्शन
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 1 Sep 2024 11:31 AM
हमें फॉलो करें

गंगा-दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन के टीटीई की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए रविवार को चेकिंग कर्मियों ने प्रदर्शन किया। कर्मियों का आरोप है कि पिछले दिनों महिला बिना टिकट के यात्री कर रही थी। टिकट मांगें जाने पर छेड़खानी का आरोप लगाकर उल्टा टीटीई को ही गिरफ्तार करवा दिया। टीटीई टीम ने विरोध करते हुए इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। झूठे केस में फसाये जाने की बात करते हुए टिकट चेकिंग कर्मियों ने घोर चिंता जतायी। गिरफ्तार टीटीई रोहन कुमार धनबाद रेल मंडल मुख्यालय के हैं। इस मौके पर सीआईटी आरआर सहाय, अमरेश कुमार, राजेश कुमार, राजहंस कुमार, सतीश कुमार, बीरेंद्र कुमार, ए चौधरी आदि रहे। सभी ने रेल पुलिस प्रशासन, आरपीएफ प्रशासन सहित रेल प्रशासन से न्याय की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें