रेलवे कर्मचारी से हुई छिनतई में शामिल मुख्य आरोपित गिरफ्तार
- एक हथियार और चोरी का मोबाइल हुआ बरामद तीन अन्य आरोपितों की दो दिन

गया जंक्शन के माल गोदाम यार्ड में छह अगस्त को रेलवे कर्मचारियों से छिनतई की हुई घटना में शामिल मुख्य आरोपित मो. कैफ को गिरफ्तार किया गया। आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने शनिवार की देर रात को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया। उसके पास से लूट में उपयोग किये गए एक रिवाल्वर और कर्मचारी से लूटे गए मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। गया जंक्शन यार्ड में रेलवे कर्मचारी से हुई लूट मामले में दो दिन पहले तीन आरोपितों को रेल पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार किया गया था। बताया गया कि शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के करीमगंज मोहल्ले का रहने वाला मुख्य आरोपित मो. कैफ के नेतृत्व में अपराधियों ने रेलकर्मी सुरेन्द्र कुमार, राजू कुमार व अजीत कुमार के साथ छिनतई की घटना का अंजाम दिया था।
हथियार का भय दिखाकर मोबाइल से पे-फोन क्यूआर कोड पर करीब 22 हजार 997 रुपये अपने मोबाइल पर ट्रांसफर कराया था। रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सुरेन्द्र कुमार जो वर्तमान में मेमू शेड गया में तकनीशियन-02 के पद पर कार्यरत है। अगस्त को अपने सहकर्मी राजू कुमार एवं अजीत कुमार के साथ मालगोदाम यार्ड में गाड़ी संख्या 63259/63244 के मेंटेनेंस कार्य समाप्त कर लौट रहे थे। उसी समय मालगोदाम के पास 04 लड़के द्वारा गाली-गलौज करते हुए हथियार का भय दिखाकर रेल कर्मी के मोबाइल से अपने मोबाइल के पे-फोन के क्यूआर कोड पर 20 हजार रूपया एवं एक दूसरे व्यक्ति चन्द्रबली के मोबाइल से 2 हजार 997 रुपये अपने मोबाइल के क्यूआर कोड को स्कैन कर ले लिया था। सुरेन्द्र कुमार का मोबाइल भी छीन लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए रेल डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। छापामारी के दौरान 29 अगस्त को डेल्हा करीमगंज के सी- केबिन (रोड ओवर ब्रिज के नीचे) से तीन अभियुक्त को पकड़ा था। एक मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी। इसी बीच शनिवार की देर रात गिरफ्तारी में सफलता मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




