Railway Employee Robbery at Gaya Junction Main Accused Arrested with Firearm रेलवे कर्मचारी से हुई छिनतई में शामिल मुख्य आरोपित गिरफ्तार, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsRailway Employee Robbery at Gaya Junction Main Accused Arrested with Firearm

रेलवे कर्मचारी से हुई छिनतई में शामिल मुख्य आरोपित गिरफ्तार

- एक हथियार और चोरी का मोबाइल हुआ बरामद तीन अन्य आरोपितों की दो दिन

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 31 Aug 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे कर्मचारी से हुई छिनतई में शामिल मुख्य आरोपित गिरफ्तार

गया जंक्शन के माल गोदाम यार्ड में छह अगस्त को रेलवे कर्मचारियों से छिनतई की हुई घटना में शामिल मुख्य आरोपित मो. कैफ को गिरफ्तार किया गया। आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने शनिवार की देर रात को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया। उसके पास से लूट में उपयोग किये गए एक रिवाल्वर और कर्मचारी से लूटे गए मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। गया जंक्शन यार्ड में रेलवे कर्मचारी से हुई लूट मामले में दो दिन पहले तीन आरोपितों को रेल पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार किया गया था। बताया गया कि शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के करीमगंज मोहल्ले का रहने वाला मुख्य आरोपित मो. कैफ के नेतृत्व में अपराधियों ने रेलकर्मी सुरेन्द्र कुमार, राजू कुमार व अजीत कुमार के साथ छिनतई की घटना का अंजाम दिया था।

हथियार का भय दिखाकर मोबाइल से पे-फोन क्यूआर कोड पर करीब 22 हजार 997 रुपये अपने मोबाइल पर ट्रांसफर कराया था। रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सुरेन्द्र कुमार जो वर्तमान में मेमू शेड गया में तकनीशियन-02 के पद पर कार्यरत है। अगस्त को अपने सहकर्मी राजू कुमार एवं अजीत कुमार के साथ मालगोदाम यार्ड में गाड़ी संख्या 63259/63244 के मेंटेनेंस कार्य समाप्त कर लौट रहे थे। उसी समय मालगोदाम के पास 04 लड़के द्वारा गाली-गलौज करते हुए हथियार का भय दिखाकर रेल कर्मी के मोबाइल से अपने मोबाइल के पे-फोन के क्यूआर कोड पर 20 हजार रूपया एवं एक दूसरे व्यक्ति चन्द्रबली के मोबाइल से 2 हजार 997 रुपये अपने मोबाइल के क्यूआर कोड को स्कैन कर ले लिया था। सुरेन्द्र कुमार का मोबाइल भी छीन लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए रेल डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। छापामारी के दौरान 29 अगस्त को डेल्हा करीमगंज के सी- केबिन (रोड ओवर ब्रिज के नीचे) से तीन अभियुक्त को पकड़ा था। एक मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी। इसी बीच शनिवार की देर रात गिरफ्तारी में सफलता मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।