गया जंक्शन पर अब बाइक पार्किंग शुल्क हुआ दोगुना, बढ़ी परेशानी
-24 घंटे के लिए साइकिल के लिए 10 और बाइक वालों को देने होंगे 30

विश्वस्तरीय स्वरूप का बन रहा गया जंक्शन पर संचालित बाइक व साइकिल पार्किंग का शुल्क दोगुना कर दिया गया है। अब यहां 24 घंटे तक साइकिल के लिए 10 और बाइक के 30 रुपये देने होंगे। पहली बार रेलवे ने हेलमेट का किराया भी अलग से 5 रुपये निर्धारित किया है। अचानक बाइक और साइकिल का पार्किंग शुल्क में दोगुना वृद्धि किये जाने से खासकर दैनिक रेल यात्रियों के बीच भी काफी परेशानी बढ़ गई है। यात्रियों ने बताया कि रेलवे द्वारा इस तरह पार्किंग शुल्क बढ़ाया जाना एक चिंता का विषय है। इस पर रेल प्रशासन को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। ग्रैंडकार्ड पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके जैन, डीआरयूसीसी के सदस्य कौशलेंद्र प्रताप, विपिन अग्रवाल, युवा सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र कुमार यादव, दैनिक रेल यात्री संघ के रवि रंजन प्रसाद, संजय प्रजापति ने रेल मंत्रालय से बढ़े किराए को वापस करने की मांग की है।
यह है पार्किंग की नई दर
पहले 24 घंटे तक पार्किंग में साइकिल के 5 व बाइक के 15 रुपये शुल्क निर्धारित था। अब 24 घंटे के लिए साइकिल के 10 व बाइक के 30 रुपये शुल्क लिया जाएगा। पहले वाहन पार्किंग पर हेलमेट का कोई किराया निर्धारित नहीं था। अब पार्किंग में 5 रुपया किराया देकर हेलमेट रख सकेंगे। आप बाइक के साथ हेलमेट भी रख रहे हैं तो 24 घंटे के लिए 35 रुपये शुल्क देना होगा।
0 से दो और दो से छह घंटे तक तक साइकिल का पार्किंग किराया 5 रुपये, 6 से 12 और 12 से 24 घंटे का 10 रुपये शुल्क रेलवे ने निर्धारित किया है।
इसी तरह बाइक का 0 से 2 घंटे का 15 रुपये, 2 से 6 घंटे का 20 रुपये, 6 से 12 घंटे का 25 रुपये और 12 से 24 घंटे का 30 रुपये पार्किंग शुल्क रेलवे ने निर्धारित किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।