गुरारू। गया- डेहरी रेलखंड के गुरारू- इसमाइलपुर रेलवे स्टेशन के बीच शंकर बिगहा गांव निकट हावड़ा मुम्बई मेल व सम्पर्क क्रांति ट्रेन मंगलवार की सुबह बड़ी दुर्घटना होने से बाल-बाल बची।
शंकर बिगहा गांव निवासी अखिलेश कुमार ने बताया कि वह सुबह शौच करने के लिए रेलवे लाइन के पास जैसे ही पहुंचा तो देखा कि रेलवे पटरी टूटी हुई है। उस समय हावड़ा मुम्बई मेल उस ट्रेक से गुजरने वाली थी। उसने इसकी सूचना गुरारू रेलवे स्टेशन को देना चाहा लेकिन कोई फोन रिसीव नहीं किया। महज संयोग से पुन: उसी ट्रेक पर दूसरी ट्रेन सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस गुजरी। उसके बाद उसने परैया स्टेशन पर फोन कर इसकी सूचना दी। पटरी टूटी होने की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ टूटी रेल पटरी के किनारे जमा हो गयी।
सूचना मिलते ही गुरारू से पीडब्लूआई दलबल के साथ एवं मंझीयामा गुमटी केबिन से अन्य कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच कर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद टूटी पटरी को क्लिपिंग कर गुरारू रेलवे स्टेशन पर रूकी हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस को आगे बढाया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर गुरारू स्टेशन प्रबंधक वरीद अहमद ने बताया फोन का रिसीवर नीचे रखा हो इस कारण फोन नहीं लगा होगा। गुरारू रेलवे स्टेशन पर लगभग आधे घंटे तक हावड़ा- देहरादून एक्सप्रेस रुकी रही।