ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाप्रशिक्षण नहीं दिये जाने से ग्रामीण चिकित्सकों में रोष

प्रशिक्षण नहीं दिये जाने से ग्रामीण चिकित्सकों में रोष

प्रशिक्षण नहीं दिये जाने से ग्रामीण चिकित्सकों में रोष

प्रशिक्षण नहीं दिये जाने से ग्रामीण चिकित्सकों में रोष
हिन्दुस्तान टीम,गयाFri, 21 Feb 2020 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

मोहड़ा प्रखंड के तपोवन में शुक्रवार को ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति के सदस्यों की बैठक हुई। इसमें अतरी प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अतरी में ग्रामीण चिकित्सकों का प्रशिक्षण नहीं शुरू किये जाने पर रोष व्यक्त किया गया। साथ ही अतरी सीएचसी प्रभारी से शीघ्र प्रशिक्षण चालू कराने की मांग की गई। बैठक में भाग ले रहे ग्रामीण चिकित्सकों यथा डॉ. राजीव कुमार,अनिल कुमार,विनय कुमार,डॉ. सुनील कुमार,भरत कुमार आदि ने बताया कि अन्य सभी प्रखंडों में प्रशिक्षण चालू है। अतरी सीएचसी प्रभारी ने इसे चालू नहीं कराया है। वहीं अतरी प्रखंड के ग्रामीण चिकित्सकों यथा-सिकंदर कुमार,अवधेश कुमार लल्लु ,विनोद कुमार इत्यादि ने भी अतरी के चिकित्सा पदाधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। डॉक्टर बलिराम चौधरी व डॉ. दिनेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई।क्या कहते हैं अतरी सीएचसी प्रभारीइस संबंध में अरी सीएचसी के डॉक्टर प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष ग्रामीण चिकित्सकों की ट्रेनिंग अतरी अस्पताल में करायी गई थी। एक वर्ष बीतने के बाद भी डॉक्टरों को मानदेय का भुगतान नहीं किया जा सका है। इसके कारण इस वर्ष दूसरे बैच का प्रशिक्षण कार्य नहीं शुरू किया जा सका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें