ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाराजस्थान से पहुंचे मजदूरों के दल को लाया गया क्वारंटाइन सेंटर

राजस्थान से पहुंचे मजदूरों के दल को लाया गया क्वारंटाइन सेंटर

चौदह दिनों तक क्वारंटाइन सेंटर में रखे जाने की हुई व्यवस्था, गांव खाप, चिलिम और डोभी आदि के रहने वाले हैं। क्वारंटाइन सेंटर के निरीक्षण के लिए पहुंचे गया के...

राजस्थान से पहुंचे मजदूरों के दल को लाया गया क्वारंटाइन सेंटर
हिन्दुस्तान टीम,गयाFri, 27 Mar 2020 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान के जयपुर से टेम्पु की सवारी कर शुक्रवार की दोपहर शेरघाटी पहुंचे आस-पास के गांवों के 22 मजदूरों को यहां शेरघाटी के गोपालपुर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। सभी मजदूर निकट के तिवारीचक, गांव खाप, चिलिम और डोभी आदि के रहने वाले हैं। क्वारंटाइन सेंटर के निरीक्षण के लिए पहुंचे गया के जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने मजदूरों से बातचीत की और उन्हें यहां चौदह दिनों तक रखने का निर्देश दिया। डीएम का कहना था कि चौदह दिनों के बाद स्वास्थ रहने पर उन्हें घर भेजा जाएगा। इस दौरान चिकित्सकों द्वारा उनकी निगरानी की जाएगी। सरकारी तौर पर उनके खाने-पीने की भी व्यवस्था की जा रही है। राजस्थान से तीन टेम्पो पर सवार होकर 1100 किलोमीटर का सफर तय कर शेरघाटी की तरफ आ रहे मजदूरों को पुलिस ने शेरघाटी पहुंचने से पहले ही सवारियों से भरी तीनों टेम्पो को अपने कब्जे में ले लिया और जांच के लिए क्वारंटाइन सेंटर पहुंचाया। शेरघाटी में तैनात ट्रेनी आइपीएस अफसर सागर कुमार ने बताया कि राजस्थान से चले तीन टेम्पो के शेरघाटी पहुंचने की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। क्वारंटाइन सेंटर में मौजूद शेरघाटी के एसडीओ उपेंद्र पंडित ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर में बाहर से आ रहे लोगों की चिकित्सा जांच किए जाने के साथ उनके चौदह दिनों तक रहने-खाने की भी व्यवस्था की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें